– भक्त और भगवान के अनूठे संबंध की कथा को सुनकर भावविभोर हुए श्रध्दालु
परतवाडा– समीपस्थ चिखलदरा रोड पर नंदनवन पैलेस के निकट खुले मैदान में साकार किये गये 10 हजार लोगों की आसन क्षमतावाले वातानुकूलित डोम पंडाल में सुश्री जयाकिशोरीजी के मुखारविंद से नानीबाई का मायरा की संगीतमय कथा का आयोजन किया गया है. जिसमें तीसरे व अंतिम दिन भाविक श्रध्दालूओं की उपस्थिति ने अपने आप में एक रिकॉर्ड बना दिया. जब भगवान कृष्ण के अनन्य भक्त नरसी भगत और उनकी बेटी नानीबाई की कथा को सुनने के लिए हजारों की संख्या में भाविक श्रध्दालु आयोजन स्थल पर उमडे और दयानिधान भगवान श्रीकृष्ण की कृपा कथा को सुनकर भावविभोर होने के साथ ही निहाल भी हो गये. बता दें कि, अचलपुर व परतवाडा के प्रतिष्ठित अग्रवाल परिवार की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती शकुंतलादेवी चिरौंजीलाल अग्रवाल के 75 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सुनिता अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट व राधेश्याम बहुउद्देशीय संस्था द्वारा नानीबाई का मायरा की कथा आयोजीत की गई है. जिसमें ख्यातनाम अध्यात्मिक प्रवक्ता व कथावाचक सुश्री जयाकिशोरीजी द्वारा नानीबाई का मायरा की कथा विगत 18 अप्रैल से सुनाई जा रही थी और आज आयोजन के तीसरे व अंतिम दिन इस कथा का भावपूर्ण समापन हुआ. आयोजन के तीसरे दिन अनिल चिरौंजीलाल अग्रवाल द्वारा अपने परिजनों के साथ पूरे विधि-विधान के साथ व्यासपीठ का पूजन किया गया.