अमरावती

नप प्रशासन का जनता की जान के साथ खिलवाड

सीमेंट रास्ते से कई मोटसाइकिल नीचे फीसल रही

* रोजाना हो रही सडक दुर्घटना फिर भी कोई स्थायी रास्ता नहीं
धामणगांव रेलवे/ दि.10- शहर के रेलवे मालधक्के के फाटक के सामने सीमेंट के रास्ते पर कल गुरुवार की शाम पहली बारिश में खाद के द्रव्य का किचड निर्माण हुआ. इसके कारण कई मोटरसाइकिल चालक के वाहन फिसलने से वे गंभीर रुप से घायल हुए. हर बारिश में वाहन चालकों को अपनी जान हथेली पर रखकर इस सीमेंट रास्ते से गुजरना पडता है. ऐसा होने के बाद भी नगर प्रशासन जनता की जान के साथ खिलवाड करते हुए इस ओर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दे रहा है.
शहर के सीमेंंट रास्ते पर जगह जगह घसरपट्टी निर्माण हुई है. एक ही बारिश में कई वाहन सीमेंट के मोड रास्ते से फिसलकर नीचे गिरे है, उनकी जान को खतरा निर्माण हुआ है. 9 जून की शाम 6 बजे बारिश शुरु रहते वक्त इस रास्ते से वाहन ले जाते समय राजू भेंडे का वाहन फिसलकर वे गंभीर रुप से घायल हो गए. इतने में सामने से आ रहे स्कूल के बच्चे भी. इस सीमेंट रास्ते से फिसलकर गिरे. कई महिला पुरुषों के वाहन फिसलने के कारण उनकी जान को खतरा निर्माण हुआ है. बार बार लोगों की शिकायत होने के बाद पिछले वर्ष गांधी चौक के एक जगह का रास्ता ठिक किया गया, मगर रेलवे माल धक्के के सामने स्थिति गंभीर है, इस ओर संबंधित विभाग जानबुझकर ध्यान नहीं दे रहा है. जनता में काफी गुस्सा हैं, अगर वक्त रहते स्थायी हल नहीं निकाला गया तो, तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी भी शहरवासियों ने चेतावनी दी है.

 

Related Articles

Back to top button