अमरावती

नारद पत्रकारिता पुरस्कार का हुआ वितरण

अरूण जोशी, रविंद्र नवलाखे व गोपाल हागे हुए सम्मानित

*विश्व संवाद केंद्र का उपक्रम
अमरावती/दि.19- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व संवाद दिन के दौरान देवर्षी नारद पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह का नारद जयंती के अवसर पर आयोजन किया गया. इस वर्ष अरूण जोशी, रविंद्र नवलाखे व गोपाल हागे को नारद पत्रकारिता पुरस्कारर से सम्मानित किया गया.
इस उपलक्ष्य में शिलांगण मार्ग पर स्थित व्यंकटेश लॉन के लक्ष्मी हॉल में आयोजीत कार्यक्रम के दौरान तीनों पत्रकारों को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया. जिसमें उन्हेें 11 हजार रूपये नकद सहित सम्मानचिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया. इस समय संगाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे, ख्यातनाम व्याख्यात कुमार शास्त्री, महानगर संघ चालक सुनील सरोदे, प्रसाद बर्वे, महानगर प्रचार प्रमुख सुनील पाठक बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप देशपांडे की ओर से स्व. शैलजा प्रदीप देशपांडे की स्मृति में दैनिक सकाल एग्रो वन के अकोला जिला प्रतिनिधी गोपाल हागे को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया. इसी तरह नाटककार, निर्देशक व आचार्य चंद्रकांत रमेशचंद्र शिंदे की ओर से स्व. रमेशचंद्र शिंदे की स्मृति में युसीएन, एएनआय व हिंदुस्थान समाचार के प्रतिनिधी अरूण जोशी को वीडियो पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही त्रिवेणी चैरिटेबल फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ. वसुधा बोंडे की ओर से स्व. त्रिवेणी सुखदेवराव बोंडे की स्मृति में धारणी निवासी पत्रकार रविंद्र नवलाखे को ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट पत्रकारिता करने के लिए सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में प्रास्ताविक संजय अलकरी, संचालन सुनील पाठक व प्राची पालकर तथा आभार प्रदर्शन राहुल गुल्हाने द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में बडे पैमाने पर पत्रकारों, लेखकों, स्तंभकारों, ब्लॉगर्स, सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं तथा प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button