अमरावती/ दि.10 –स्थानीय श्रीमती नरसम्मा हिरय्या शैक्षणिक ट्रस्ट व्दारा संचालित नरसम्मा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय ने हर साल की तरह इस साल भी उत्कृष्ट परिणाम की परंपरा कायम रखी. जिसमें महाविद्यालय का 12वीं की परीक्षा का परिणाम 99 प्रतिशत रहा. जिसमें कला शाखा का 98.41 व वाणिज्य शाखा का 99.91 व विज्ञान शााखा का परीक्षा परिणाम 98.90 रहा.
कला शाखा में सुष्मिता सुशील पानझडे ने 80.50, सुजल राजेश मसालकर ने 74.67, धनश्री प्रदीप गवई ने 74, शब्दाली विशाल देशमुख ने 70 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्राविण्य सूची में नाम दर्ज करवाया. वहीं वाणिज्य शाखा की सई सारंग भोयर ने 73.83, पायल राजेंद्र इंदाने ने 71.83, यश संतोष गुल्हाने ने 70. उसी प्रकार विज्ञान शाखा के वंश सुनील महल्ले ने 85.83, अभिनंदन दीपक शेंडे ने 83.83, ऋषि अभय सरोदे ने 80.83 अंक अर्जित कर सफलता हासिल की.
सभी प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों का श्रीमती नरसम्मा हिरय्या शैक्षणिक संस्था अध्यक्ष शेख भोंदू, कार्यकारी मंडल के सचिव रामजी महाजन, श्याम राठी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश चंदनपाट, कला शाखा प्रमुख सुमीत पवार, वाणिज्य शाखा प्रमुख निखिल मोहोड, विज्ञान शाखा प्रमुख शीतल कापरे, प्रा. सुवर्णा प्रचंड, प्रा. स्मिता सिंघाई, प्रा. प्रिती शेंडे ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.