अमरावती

नारायणदास लढ्ढा हाइस्कूल के विद्यार्थियों की ऊंची उड़ान

दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत

अमरावती/दि.20- विदर्भ की नामांकित हिंदी भाषिक दर्जा प्राप्त संस्था ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिति अंतर्गत आने वाली नारायणदास लढ्ढा हाइस्कूल ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दसवीं बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस वर्ष भी 100 प्रतिशत रिजल्ट लगा है. एसएससी परीक्षा में कुल 121 विद्यार्थी सहभागी हुए थे. इनमें से 59 विद्यार्थी प्रावीण्य सूची में, 41 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में व 21 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. स्कूल की श्रद्धा शरद रामावत ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया. क्षितीज मनिष शिंगाणे ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय क्रमांक व खुशी हविनोदसिंग रघुवंशी ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है.
वहीं स्वरांगी खंडारकर व समर्थ बायस्कर ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान एवं अक्षिता संगवई ने 94% प्राप्त कर पांचवां स्थान हासिल किया है. सोहम निंबालकर ने 93.40, तीनिशका बहाड ने 92.60, उन्नती वहाने ने 92.20, सोहम पोफले 92.20, गोकुल म्हाला ने 91.20, कौशिक नालट 90.80, आरुषी शुक्ला 90.20, अभिषेक नागपुरे 89.80, समृद्धि पांडे 89.60, यश सरोदे 89, प्रनेश माहोरे 88, अनुश्का बढ़े 87.40, मल्हार शहाणे 87.40, हर्षल वानखडे86, श्रवण गावंडे 86, गोविंद साहू 85.80, वैदेही वानखडे 85.40, सानिका डवरे 85.40, मुक्ताई ढोले 85.20, वेदांत विरुलकर 84.80, वंशिका नामदेव 84.40, हर्षिता डांगरे 84.20, प्रियंका पवार 83.80, नंदिनी राजगुरे 83.20, प्रणव मेश्राम 82.80, सिद्धी झडोले 82.60, आदित्य ठाकूर82.40, शताक्षी पंड्या 82.40, वेदांती मानेकर 82.20, स्वराज शिंदे 82, क्रिशिव कोल्हापुरे 81.80, ओम नागपुरे 81.60, ऋतुजा तुपटकर 81.40, नमन सोमानी 81.20, वेंकटेश बाहेती 80.20, श्रुतिका खारकर 79.80, तनवी तंबाखे 97.60, सुहानी अढाऊ ने 79.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिति के अध्यक्ष एड. अशोक राठी व संस्था तथा शाला समिति के अन्य पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में शाला हमेशा ही नेत्रदीपक सफलता हासिल कर सकी है. विद्यार्थियोें को शाला की मुख्याध्यापिका सुषमा मालवे व पर्यवेक्षिका ज्योति करवा, क्लास टीचर वर्षा वैदकर व शीतल डागा, घनश्याम राठी, त्रिशला शर्मा इन शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा उत्कृष्ट मार्गदर्शन मिला है. सभी गुणवंत विद्यार्थियों का संस्था व शाला की ओर से गौरव किया गय

Related Articles

Back to top button