अमरावती

संस्कृत बाल नाट्य स्पर्धा में नारायणा विद्यालयम प्रथम

अन्य 4 पुरस्कार में किए प्राप्त

प्रतिनिधि/दि.7- अमरावती-कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय रामटेक और बालरंग भूमि परिषद नागपुर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय संस्कृत बाल नाट्य स्पर्धा में स्थानीय नारायणा विद्यालयम के विद्यार्थी अंतिम फेरी में पहुंचे. नारायणा विद्यालय के बुभुक्षित संस्कृत नाटक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन भेलकर, उपप्राचार्य पूनम वानखडे, समन्वयिका मनीषा खंडेलवाल ने सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों की सराहना की.
पुरस्कार वितरण समारोह में इस नाटक के बाल कलाकार अंश राठी, सोनम बकाले, संहिता भारतीय, आयूष केदार, अनुपम नेरकर, आराध्य बोबडे, अनूज साबू, रचित भट्टड, मल्हार भुलक्षे का प्रधानचार्य भेलकर ने सत्कार किया. तथा मन:शांति, तनाव मुक्ति और आनंद प्राप्त करने के लिए कलागुणों को आत्मसात करने की सलाह दी. साथ ही इस नाटक को नेपथ्य और दिग्दर्शन को प्रथम पुरस्कार, बुभुक्षित नाटक को प्रथम पुरस्कार, उत्कृष्ट दिग्दर्शन पुरस्कार, उत्कृष्ट अभिनय पुरस्कार, उसीप्रकार नाटय निर्मिती प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर संस्कृत विभाग प्रमुख ज्योति चांदूर ने अभिनंदन किया. तथा स्पर्धा में विजेता कलाकारों की सराहना की. सभी कलाकारों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य सचिन भेलकर, उपप्राचार्य पूनम वानखडे, समन्वयिका मनीषा खंडेलवाल, तथा सभी गुरुजन एवं परिजनों को दिया.

Back to top button