नारायणा विद्यालयम का 10 वीं का नतीजा रहा शानदार

सफलता की परंपरा इस वर्ष भी रखी कायम

* शत प्रतिशत परीक्षाफल में समीक्षा प्रसाद विद्यालय में अव्वल
अमरावती /दि.15– प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय नारायणा विद्यालयम के विद्यार्थियों ने 10वीं के नतीजों में शत-प्रतिशत गुणवत्ता प्राप्त कर सफलता की उड़ान भरी है. विद्यालय के प्राचार्य सचिन भेलकर ने सभी विद्यार्थी और शिक्षकों का 100 प्रतीशत नतीजे के बदले अभिनंदन किया है.
विद्यालय के गुणवत्ता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में समीक्षा प्रसाद ने 99.20 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट सूची में नाम दर्ज करवाया उसी प्रकन लगभग 28 विद्यार्थियों ने प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. जिनमें सोनम बकाले 98 प्रतिशत, आर्या शेटे 97.20, शर्वरी कडू 97.20, ओजल गडपाले 96.80, कार्तिक बंग 96.60, अदिती दानके 96, जय खाडे 95, रमित हसवानी 94.60, शुभ गुप्ता 94.40, राशि केला 94.40, डोयल आजाद 94.20, सुपर्ण आचार्य 94, आयुष केदार 94, अश्मित उंबरे 93.80, सार्थक हुड 93.60, आर्यन गुल्हाने 93.20, पूर्णिमा बढीये 92.80, वेदश्री कादोडे 21.80, वेदांत काले 91, अनूज राठी 91, अंशुमन महल्ले 90.60, उत्कर्ष ठाकरे, 90.40, स्वयं परमार 90.40, श्रेया जलके 90.40, अनन्या पुसतकर 90.20, आभा वसुले 90.20 तथा अथर्व मानवटकर ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इन सभी विद्यार्थियों की शाला प्रबंधन की ओर से सराहना की गई.
10 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 28 विद्यार्थी, 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 30 विद्यार्थी, 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 34 विद्यार्थी और 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10 विद्यार्थी हैं. इस सफलता श्रेय नारायणा विद्यालयम के प्राचार्य सचिन भेलकर ने सभी शिक्षकों को दिया है. साथ ही सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर विद्यालय की उपप्राचार्या पूनम वानखडे, समन्वयिका मनीषा खंडेलवाल सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.

Back to top button