अमरावती

नारायणा विद्यालय की खुशी उपरे की सफलता

राष्ट्रीय सेस्टोबॉल स्पर्धा के लिए किया चयन

अमरावती/ दि.13– स्थानीय नारायणा विद्यालय में कक्षा 10वीं मेें शिक्षारत खुशी उपरे का चयन चंढीगड में होने वाली राष्ट्रीय सेस्टोबॉल स्पर्धा के लिए किया गया. खुशी महाराष्ट्र राज्य सेस्टोबॉल टीम का नेतृत्व करेगी.
खुशी की सफलता पर शाला के प्राचार्य सचिन भेलकर ने स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान कर उसे सम्मानित किया. खुशी ने अपनी सफलता का श्रेय शाला के प्राचार्य सचिन बेलकर, शिक्षक निलेश रेवस्कर तथा अपने माता-पिता व प्रशिक्षक को दिया. खुशी की सफलता पर सभी शाला के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उज्जवल भविष्य के लिए उसे शुभकामनाएं दी.

Back to top button