अमरावतीमहाराष्ट्र

नारायणा विद्यालय की टीम ने विभागीय स्तर पर मारी बाजी

रोरल हॉकी स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

अमरावती/दि.19– नागरी सेवा व क्रीडा संचनालय पूणे, उपसंचालक क्रीडा व युवक सेवा अमरावती, जिला स्कैटिंग असो. अमरावती की ओर से विभागीय रोरल हॉकी स्पर्धा का आयोजन जिला क्रीडा संकूल में किया गया था. इस स्पर्धा में नारायणा विद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल ऑफ स्कॉलर यवतमाल शाला की टीम के साथ अंतिम मुकाबले में 7-1 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. शाला के प्राचार्य सचिन भेलकर के मार्गदर्शन में विद्यालय की टीम ने यह सफलता हासिल की.
इस स्पर्धा में 17 वर्ष आयु गुट में सिध्देश काले( कप्तान), रुद्रांश कुंभारे (उपकप्तान), निल शेरेकर, सर्वेश गोरटे, तिलक राठी, हिमांशु अभ्यंकर, प्रथमेश जाधव, अभिषेक देशमुख, उत्कर्ष बाबर, अनुज थेर ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को सफलता दिलवाई. सभी खिलाडियों ने अपनी सफलता का श्रेय नारायणा विद्यालय के प्राचार्य सचिन भेलकर, शाला व्यवस्थापन समिति विभाग प्रमुख डॉ. निलेश रेवसकर, स्कैटिंग प्रशिक्षक क्षितिज मोहोड, शिक्षा विभाग के सदस्य एच.ए.खान, चंद्रकांत लाटेकर, नेहा मानमोडे, संघरक्षक बडगे, श्रृतिका खंडारे, देवेन्द्र कपिले, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को दिया.

Related Articles

Back to top button