
अमरावती/दि.24- शहर के प्रतिष्ठित नागरिक नारायणदासजी सोनी का आज 24 अगस्त को निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा कल गुरूवार 25 अगस्त को सुबह 9 बजे महेश नगर स्थित सोनी परिवार के निवासस्थान से निकलेगी और हिंदू श्मशान भूमि में उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किये जायेंगे.
स्व. नारायण सोनी अपने पश्चात दो छोटे भाई हरिभाउ व डॉ. श्यामसुंदर, दो पुत्र शैलेश व संदीप तथा भतीजे डॉ. विभोर सोनी सहित भरापुरा परिवार शोकाकुल छोड गये है.