अमरावतीमुख्य समाचार

वरुड मंडी के सभापति बने नरेंद्र पावडे और बाबाराव मांगलुदकर उपसभापति

कांग्रेस के पूर्व विधायक नरेशचंद्र ठाकरे गुट के दोनों संचालक

* चुनाव हुए निर्विरोध
वरुड/दि.19- पिछले 15 दिनों से वरुड कृषि उपज मंडी के सभापति और उपसभापति पद पर कौन विराजमान होगा? इस बाबत अलग-अलग चर्चाएं चल रही थी. आज सभापति पद पर नरेंद्र उर्फ बबलू पावड़े तथा उपसभापति के रुप में बाबाराव मांगलुदकर का निर्विरोध चयन हुआ. विशेष यानि यह दोनों पदाधिकारी पूर्व विधायक नरेशचंद्र ठाकरे के कांग्रेस गुट के हैं.
पिछले 30 अप्रैल को वरुड कृषि उपज मंडी के संचालक मंडल के चुनाव संपन्न हुए थे. इस चुनाव में पूर्व विधायक नरेशचंद्र ठाकरे और राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे के गठबंधन गुट को 15 सीट तथा विरोधी गुट को 3 सीट मिली थी. इस कारण सभापति और उपसभापति नरेशचंद्र ठाकरे गुट का ही होगा,यह निश्चित था, लेकिन किसे अवसर मिलेगा, इस बाबत अनिश्चितता कायम थी. आखिरकार आज सभापति पद के लिए नरेंद्र उर्फ बबलू पावडे और विरोधी गुट की तरफ से प्रमोद उर्फ बालू पाटील ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन प्रमोद पाटील द्वारा नामांकन वापस लिए जाने से नरेंद्र पावड़े का निर्विरोध चयन होने की घोषणा की गई. दूसरी तरफ उपसभापति पद के लिए बाबाराव मांगलुदकर का एकमात्र नामांकन आने से उनके निर्विरोध चयन की घोषणा चुनाव निर्णय अधिकारी सहदेव केदार ने की. पश्चात सत्तारुढ़ गुट ने उपज मंडी परिसर में जोरदार जल्लोष किया. इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सभापति विक्रम ठाकरे, कृषि उपज मंडी के पूर्व सभापति अजय नागमोते, पूर्व उपसभापति अनिल गुल्हाने, नवनिर्वाचित संचालक राजेश गांधी, जाबीर खां, सुदीप पाटील, प्रवीण मानकर, अमित कुकडे, वनराज कराले, अंकुश पाटील, मुकेश देशमुख, बाबाराव लोखंडे, रोशनी मानकर, अर्चना मुरुमकर, प्रणय सोंडे, नरेंद्र पांडव समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button