अमरावतीमहाराष्ट्र

पौधारोपण कर मनाया गया नरेश पोपट का जन्मदिन

लोहाना महापरिषद पर्यावरण समिति ने दी शुभकामनाएं

अमरावती/दि.17-श्री लोहाना समाज की अंतरराष्ट्रीय संस्था श्री लोहाना महापरिषद की पर्यावरण समिति द्वारा अयोध्या के श्री राम मंदिर उत्सव के अवसर पर एक पेड़ राम के नाम उपक्रम शुरू किया गया था. श्री लोहाना महापरिषद पर्यावरण समिती के विदर्भ विभाग द्वारा इस अभियान की शुुरुवात स्थानिय बडनेरा रोड स्थित श्री भक्तिधाम मंदिर से की गई थी. विदर्भ में इस उपक्रम का नेतृत्व कर रहे लोहाना महापरिषद अमरावती विभाग प्रमुख चंद्रकांत पोपट के मार्गदर्शन मे घर घर जाकर पौधारोपण किया जा रहा है. इसीके तहत हाल ही में नरेश भाई पोपट के 51 वें जन्मदिन के अवसर पर हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रांगण में पौधारोपण किया गया. तथा 51 वे जन्मदिन के अवसर पर 51 वृक्ष भेट के तौर पर एचवीपीएम के योग क्लासेस को दिए गए. इस अवसर पर अनिल राठी, श्रीकृष्ण भटकर, गुल्हाने, तरुण शर्मा, सतीश बजाज, अनिल घाटे, सुरेश नांदुरकर, प्रदीप पवार, सीताराम खंडेलवाल, डॉ. नंदकिशोर लोहाना, डॉ धीरेंद्र आडतीया, संजय मातने, सुधीर खडसे, गोपालराव करुले, नितिन पोपट, नरेश पोपट, गीताबेन पोपट, किरण पोपट आदि अतिथिगण उपस्थित थे.

Back to top button