अमरावती

नरेश टाऊन त्रिमूर्ति नगर बना समस्याओं का घर

सुविधाएं न होने से नागरिकों का स्वास्थ्य धोखे में

  • नगर सुधार समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – स्थानीय कठोरा रोड स्थित नरेश टाऊन त्रिमूर्ति नगर का परिसर कठोरा बुजरुक ग्रामपंचायत अंतर्गत आता है. इस परिसर में नये से रहवासी क्षेत्र का विकास होकर अनेक टाऊनशिप विकसित हो रहे हैं. लेकिन विकास की दृष्टि से यह परिसर पिछड़ा होने के साथ ही नरेश टाऊन त्रिमूर्ति नगर समस्याओं का घर बना है. परिसर में साफसफार्ई न होने के कारण अनेक स्थानों पर कचरे के ढेर लगे हैं. रास्तों पर भी गढ्ढे पड़ने से यहां के नागरिकों को आवागमन के लिये दिक्कतें हो रही है. इसके साथ ही गंदा पानी रास्ते पर बहने के कारण जगह-जगह पर गंदे पानी का डबके जमा होने के कारण परिसर में गंदगी का साम्राज्य निर्माण होने परिसरवासियों का स्वास्थ्य धोखे में आ गया है. ऐसी विविध समस्याओं के कारण नागरिक परेशान हो गये है.
सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है. इस मांग के लिये टाऊन त्रिमूर्ति नगर के स्थानीय नगर सुधार समिति ने कठोरा बुजरुक ग्रामपंचायत से कई बार निवेदन किया. लेकिन अब तक परिसर में सुविधाएं उपलब्ध न कराये जाने से साफ सफार्ई की बड़ी समस्या निर्माण हुई है. इस कारण अब परिसर में रास्ते, नालियों का निर्माणकार्य व अन्य सुविधाओं की पूर्ति हेतु नगर सुधार समिति के पदाधिकारी व एनएसयूआय के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम जवंजाल ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button