नरहरी महाराज को विठुराया में साक्षात हुए थे शिवदर्शन
व्याख्यानमाला में जयकुमार चर्जन का कथन
अमरावती/दि.23-अलुतेदार बलुतेदार सकल ओबीसी समन्वय समिति के मुख्य समन्वयक वासुदेवराव चौधरी और बारा बलुतेदार महासंघ अमरावती जिलाध्यक्ष डॉ. श्रीराम कोल्हे की संकल्पना से संत महात्म्य चरित्र व महात्मा व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. व्याख्यान के प्रथम पुष्प में संत गोरोबा काका, द्वितीय पुष्प संत शिरोमणी सावता महाराज और तीसरें पुष्प में श्री संत नरहरी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. 20 जुलाई को संत नरहरी महाराज की जीवनगाथा संत साहित्य के प्रगाढ अभ्यासक प्रा.जयकुमार चर्जन ने बताई. उन्होंने कहा कि, शिवभक्त श्री नरहरी महाराज को प्रत्यक्ष विठुराया में शिवदर्शन हुए थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनार समाज के नारायणराव शेरेकर ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व सचिव राजूभाऊ बहाल, सोनार समाज संस्था अध्यक्ष राजूभाऊ अनासने, शिवसेना जिलाप्रमुख सुनील खराटे, सकल ओबीसी समन्वय समिती जिला मुख्य समन्वयक वासुदेवराव चौधरी, बाराबलुतेदार महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ. श्रीराम कोल्हे, ज्येष्ठ मार्गदर्शक प्रकाशराव नागपूरकर, समाजसेविका रजनी आमले, अनुष्का बेलोरकर, गणेशराव भोरे उपस्थित थे.
संचालन ज्ञानेश्वर डांगरकर ने किया. आभार अनुष्का बेलोरकर ने माना. व्याख्यानमाला का चतुर्थ पुष्प भगवान विश्वकर्मा के जीवनचरित्र पर 24 जुलाई को विश्वकर्मा भवन, गांधीनगर में होगा. भक्तों ने व्याख्यान कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान समन्वय समिति की ओर से किया गया है.