जिले के 18 मतदान केंद्रों का संचालन नारी शक्ति संभालेंगी
दो लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन केंद्र होंगे
अमरावती/दि.10– जिले के अमरावती एवं वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है.ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान कर सकें इसके लिए विशेष मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें अमरावती लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में 18 और वर्धा लोकसभा क्षेत्र में शामिल दो विधानसभा क्षेत्रों के छह सहित कुल 24 मतदान केंद्रों का संचालन नारी शक्ति संभालेगी. दो लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन केंद्र होंगे.
अमरावती लोकसभा क्षेत्र में अमरावती, बडनेरा, दर्यापुर, अचलपुर, मेलघाट, तिवसा नामक छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शामिल हैं लेकिन वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो निर्वाचन क्षेत्र मोर्शी और धामनगांव रेलवे शामिल है. लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता मतदान कर सकें इसके लिए विशेष मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें जिले के 18 महिला मतदान केंद्र शामिल हैं. इन मतदान केंद्रों की कमान महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ में होगी. जिन मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की संख्या से अधिक है, वहां महिला मतदान केंद्रों की निर्मिती की गई है. इन केंद्रों के निर्माण के पीछे उद्देश्य यह है कि महिलाएं चुनावी प्रक्रिया में भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
* अमरावती निर्वाचन क्षेत्र-18
* बडनेरा-रामकृष्ण बी.एड महाविद्यालय खोली क्र.03
-गजानन कनिष्ठ महाविद्यालय कांग्रेस नगर खोली क्र.03
-मनपा उर्दू प्राथ.लडकों की शाला क्र.10 खोली क्र.06 जुनी बस्ती
* अमरावती: भारतीय महाविद्यालय स्टाफ रुम राजापेठ, अमरावती
-जि.प.पूर्व शासकीय कन्या माध्यमिक शाला खोली क्र.04
– सेंट थॉमस स्कूल खोली क्र.1 कॅम्प
* तिवसा: जि. प. पूर्व माध्यमिक मराठी कन्या शाला क्र.2 तिवसा
– जि. प. पूर्व माध्यमिक मुलांची शाला, पूर्व की ओर खोली क्र. 06
-जि. प. पूर्व माध्यमिक मुलांची शाला खोली क्र. 04
* दर्यापूर: न. प. प्राथ. शाला नई नइमारत बसस्थानक के पास खोली क्र.2 दर्यापुर
– नप प्राथमिक मराठी कन्या शाला नं.05 बनोसा
-नप प्राथमिक मराठी शाला क्र.4 खोली क्र.02 अंजनगांव सुर्जी
* मेलघाट : जि.प. प्राथमिक मराठी शाला खोली क्र.02 तलई कॅम्प धारणी
– जि.प.माध्यमिक मराठी कन्या शाला, जुनी इमारत खोली क्र.01 धारणी
* अचलपुर : श्री जगदंबा महाविद्यालय मुख्य इमारत दक्षिण की ओर खेली क्र.06 अचलपुर
-नगर परिषद विद्यालय नई इमारत मराठी माध्यम खोली क्र.03 चांदूर बाजार
* वर्धा निर्वाचन क्षेत्र में-06
-धामणगांव रेल्वे : जि. प. माध्यमिक शाला खोली क्र. 11 चांदुर रेल्वे
-न.प. शिवाजी प्राथमिक शाला, चांदुर रेल्वे
– न. प. नेहरू पूर्व माध्यमिक शाला खोली क्र.03
– मोर्शी : शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला खोली क्रमांक 07
– शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला खोली क्र.04
-जि. प. पूर्व माध्यमिक शाला खोली क्र. 01 पुसला