अमरावती

ऐन दीपावली में नरखेड-काचीगुडा एक्सप्रेस बंद

अमरावती/दि.१३ – नरखेड से काचीगुडा व अकोला से काचीगुडा इन दो रेलगाडियों को १५ नवंबर से बंद कर दिया गया है. लॉकडाउन काल के बाद २० दिन पहले ही दिन पहले ही शुरू की गई इन रेलगाडियों को यात्री नहीं मिल रहे. इस वजह को आगे करते हुए इन रेलगाडियों को बंद किया गया है. जिसे लेकर काफी आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, दीपावली में लोगबाग आसानी के साथ अपने घर त्यौहार मनाने जाये, इस बात के मद्देनजर रेल विभाग द्वारा विशेष रेलगाडियां शुरू की गई है. जिसके तहत नरखेड-काचीगुडा व अकोला-काचीगुडा ये दो रेल गाडियां ३० नवंबर तक चलायी जानेवाली थी, लेकिन अब १५ नवंबर से इन रेलगाडियों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. जिसकी वजह से नरखेड, वरूड, मोर्शी, चांदूर बाजार, वलगांव आदि परिसरों के यात्रियों को रेल की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में वरिष्ठाधिकारियों को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि, इन रेलगाडियों को आवश्यक यात्री ही नहीं मिल रहे है. ऐसे में इन रेलगाडियों को चलाना रेल विभाग के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो रहा है.

Related Articles

Back to top button