अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर में नरखेड रेल लाइन होगी फाटक मुक्त

सभी क्रॉसिंग वाले स्थानों पर बनेंगे अंडरपास व ओवरब्रिज

* भातकुली रोड की क्रॉसिंग पर अंडरपास का काम भी हुआ शुरु
* डम्पिंग ग्राउंड व लालखडी मार्ग पर आरओबी के निर्माण की तैयारियां
* 2 स्थानों पर आरओबी व 5 स्थानों पर अंडरपास बनाये जाएंगे
अमरावती/दि.13 – अमरावती शहर से गुजरने वाली नरखेड रेल लाइन पर जिन-जिन स्थानों पर रास्तों की क्रॉसिंग हेतु इस समय रेल्वे फाटक बने हुए है. वहां पर रेलगाडी के गुजरते समय सडक से होने वाली आवाजाही को बंद करना पडता है. जबकि रेल्वे मंत्रालय ने अब फाटक मुक्त रेल्वे क्रॉसिंग वाली नीति अपना रखी है. जिसके चलते अमरावती शहर में नरखेड रेल लाइन की क्रॉसिंग वाले दो स्थानों पर रेल्वे ओवरब्रिज तथा 5 स्थानों पर रेल्वे अंडरपास बनाने का काम शुरु किया गया है. जिसमें से भातकुली रोड स्थित रेल्वे क्रॉसिंग वाले स्थान पर रेल पटरियों के नीचे खुदाई करते हुए रेल्वे अंडरपास बनाने का काम शुरु कर दिया गया है.
बता दें कि, अमरावती शहर में नरखेड रेल लाइन पर अमरावती से लेकर वलगांव तक कुल 8 स्थानों पर रेल लाइन और सडकों के बीच क्रॉसिंग वाली स्थिति बनती है. जिसमें से बडनेरा रोड पर निंभोरा के पास स्थित रेल्वे क्रॉसिंग पर पहले ही फ्लायओवर बना हुआ है. वहीं शेष 7 रेल्वे क्रॉसिंग पर फिलहाल रेल गाडियों के गुजरते वक्त सडकों से होने वाले यातायात को रोकने वाले रेल्वे फाटक वाली व्यवस्था है. लेकिन रेल्वे प्रशासन ने कुछ अरसा पहले ही फाटक मुक्त रेल्वे क्रॉसिंग वाली नीति को अमल में लाना शुरु कर दिया है, ताकि आवागमन के दोनों साधनों के बीच एक-दूसरे की वजह से कोई व्यवधान न बने तथा किसी भी तरह के हादसे की गुंजाइश भी न रहे. इस बात के मद्देनजर अमरावती शहर में नरखेड रेल लाइन पर स्थित सभी रेल्वे क्रॉसिंग वाले स्थानों पर रेल्वे ओवरब्रिज व रेल्वे अंडरपास बनाये जाने का काम प्रस्तावित किया गया है. जिसके तहत भातकुली रोड स्थिति रेल्वे क्रॉसिंग पर 15 दिन पहले ही केबल हटाते हुए जमीन के नीचे खुदाई करने शुरु कर दी गई है और इस मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिहाज से बंद भी कर दिया गया है. ऐसे में इस रेल्वे क्रॉसिंग से होकर अमरावती व भातकुली के बीच आना-जाना करने वाले वाहनों को अब रसुलापुर के रास्ते का उपयोग करना पड रहा है.

* इन स्थानों पर बनेंगे रेल्वे अंडरपास
गेट नंबर-2 – अकोली
गेट नंबर-3 – पार्वती नगर
गेट नंबर-4 – भातकुली मार्ग
गेट नंबर-8 – नवसारी
गेट नंबर-10 – वलगांव

* डम्पिंग ग्राउंड व लालखडी परिसर में बनेंगे आरओबी
इस संदर्भ में रेल्वे के मुख्य अभियंता सुनील वासेकर द्वारा बताया गया कि, नरखेड रेल लाइन पर सुकली परिसर स्थित मनपा के डम्पिंग ग्राउंड के पास एकसाथ 2 रेल्वे ओवरब्रिज बनेंगे. जिसमें से पहली ओवरब्रिज डम्पिंग ग्राउंड के पास ही स्थित रहेंगा. वहीं दूसरा ओवरब्रिज लालखडी रेल्वे क्रॉसिंग पर बनाया जाएगा. लालखडी वाले ओवरब्रिज को सीधे भातकुली मार्ग से जोडा जाएगा. जिसके चलते इस ओवरब्रिज से होते हुए वाहन भातकुली की ओर जा सकेंगे. इससे संबंधित प्रस्ताव रेल्वे द्वारा पीडब्ल्यू डी के पास भेजे जा चुके है और इन सभी अंडरपास व रेल्वे ओवरब्रिज के काम रेल प्रशासन की देखरेख के तहत केंद्र सरकार की निधि के जरिए सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा.

* फाटक मुक्त क्रॉसिंग पर हो रहा अमल
रेल्वे क्रॉसिंग को फाटक मुक्त करने के साथ ही इंसानी दखल से दूर करने हेतु रेल्वे प्रशासन द्वारा फाटक मुक्त रेल्वे क्रॉसिंग नीति पर अमल किया जा रहा है. जिसके तहत देश में सभी रेल्वे क्रॉसिंग वाले स्थानों पर रेल्वे अंडरपास व रेल्वे ओवरब्रिज बनाये जा रहे है. इसी नीति के तहत अमरावती शहर के राजापेठ परिसर में भी आरओबी व अंडरपास का निर्माण हुआ था तथा बडनेरा रोड स्थित नरखेड रेल लाइन पर ओवरब्रिज बनाया गया था. वहीं अब शहर में जिन-जिन स्थानों में नेरखेड रेल लाइन पर रेल्वे फाटक बने हुए है. उन स्थानों पर अंडरपास व ओवरब्रिज बनाने का काम किया जा रहा है, ताकि रेलगाडियों के गुजरते वक्त आम यातायात में कोई बाधा न हो और किसी भी तरह के हादसे की कोई गुंजाइश भी न रहे.
– सुनील वासेकर,
मुख्य अभियंता, मध्य रेल्वे

Back to top button