नरखेड ट्रेन नागपुर से भुसावल तक चलाएं
संत गजानन भक्तों की सुविधा के लिए सांसद डॉ. अनिल बोंडे की मांग
* रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर दिया पत्र
अमरावती/दि.25- नरखेड ट्रेन को कोरोना काल के बाद बडनेरा तक चलाया जाता रहने से शेगांव के श्री संत गजानन महाराज के भक्तों को असुविधा हो रही है. इस कारण यह ट्रेन नागपुर से भुसावल-नरखेड मार्ग से पहले की तरह पूर्ववत चलाने की मांग राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मंगलवार 25 जुलाई को की. डॉ. बोंडे ने दिल्ली में संसद भवन वैष्णव से भेंट कर उन्हें पत्र सौंपा.
रेल मंत्री को दिए पत्र के मुताबिक नरखेड़-भुसावल-नरखेड़ ट्रेन नं. 01367, 01368, 01369 यह ट्रेन कोरोना काल तक शुरु थी. पश्चात नरखेड-भुसावल फेरी करने वाली इस ट्रेन को नरखेड़ से बडनेरा तक ही चलाया जा रहा है. इस ट्रेन से सैकड़ों श्रद्धालु संत गजानन महाराज के दर्शन के लिए शेगांव जाते हैं. यह ट्रेन बडनेरा तक ही चलाने से श्रद्धालुओं को असुुविधा हो रही है. इस कारण संत गजानन महाराज के भक्तों की असुविधा न होने के लिए इस ट्रेन को नागपुर-नरखेड़ मार्ग से भुसावल तक चलाने की मांग राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है. मंगलवार को डॉ. बोंडे ने दिल्ली के संसद भवन मे अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने रेल्वे विभाग के विविध कामकाज को लेकर चर्चा की. नागपुर-नरखेड-भुसावल मार्ग पर यदि ट्रेन शुरु हुई तो नागपुर-कलमेश्वर, काटोल के गजानन भक्तों को भी शेगांव जाकर गजानन महाराज के दर्शन लेने में सुविधा होगी. ऐसा भी उन्होंने रेल मंत्री से कहा.