* 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को सुविधा
अमरावती/दि.3- मनपा क्षेत्र में 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों हेतु आज से भाजी बाजार कमेटी दवाखाना और बडनेरा रोड के लाल दवाखाना सहित अनेक स्थानों पर नाक से दिए जाते कोरोना के बूस्टर डोज इन्कोवेक की शुरुआत हो गई है, ऐसी जानकारी मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने दी.
उल्लेखनीय है कि टीकाकरण अनेक माह से बंद पडा था. पिछले माह कोरोना केसेस की संख्या में बढोतरी भी देखी गई थी. डॉ. काले ने बताया कि, अमरावती शहर के लिए 200 इन्कोवेक वायल प्राप्त हुए है. डॉ. काले ने वरिष्ठ नागरिकों से नाक से दी जाती इस बूस्टर डोज को लेने की अपील की है. यह भी बता दें कि देहाती भागों के लिए 302 वायल फिलहाल उपलब्ध हुए है. देहातों में भी वैक्सिन सेंटर दोबारा शुरु हो गए है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी की तरफ से बताया गया कि, कल 4 मई से यह टीकाकरण देहातों में शुरु होगा.
उल्लेखनी है कि भारत बायोटेक की नेजल वैक्सिन को गत दिसंबर में केंद्र शासन ने अनुमति दी थी. उसी प्रकार कई लोगों ने इंजेक्शन लेने से इंकार किया था. इसलिए अब नाक के माध्यम से कोरोना रोकने की डोज दी जा रही है.