नसरीन बानो ने शुरू किया कलेक्ट्रेट पर धरना
बीजेपी के लीडर कर रहे परेशान

* अवैध निर्माण तोडकर सडक करें सुचारू
अमरावती / दि. 20– शिराला की नसरीन बानो ने बीजेपी के ग्राम पंचायत सदस्य ईसामुद्दीन मुनिरूद्दीन सहित तीनों भाईयों के अतिक्रमण पर तोडक कार्रवाई की मांग लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन शुरू कर दिया. न्याय मिलने तक यह धरना जारी रहने का दावा उन्होंने मीडिया और कलेक्टर को दिए निवेदन में किया है.
निवेदन में नसरीन बानो ने आरोप लगाया कि बीजेपी लीडर इसामुद्दीन और उनके भाई ने घर बनाते समय अतिक्रमण किया. जिसके कारण मार्ग छोटा हो गया. जबकि वे भी पास में ही रहते हैं. उनके चारों ें बेटे बर्तनों का मिनी ट्रक में डालकर गांव- गांव ले जाकर व्यवसाय करते हेैं. तब जाकर घर का गुजर बसर होता है और मिनी ट्रकों की लोन की किश्त भी अदा होती है. उन्होंने इसकी शिकायत पहले की. किंतु सरपंच व ग्राप सचिव कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. नसीम बानो ने कहा कि गांव में उनका घर 1936 से हैं. जबकि बीजेपी नेता ने उनके घर का रास्ता अडा रखा है, यह आरोप निेवेदन में किया गया. निवेदन की प्रति विभागीय आयुक्त को दी गई है.