अमरावतीमहाराष्ट्र

अरुणोदय स्कूल की मुख्याध्यापिका शिल्पा पाजनकर का नाथ संघ ने किया सत्कार

अमरावती /दि.23– विमवि स्थित अरुणोदय इंग्लिश स्कूल में वैदर्भिय नाथ संघ की तरफ से नवनियुक्त मुख्याध्यापिका शिल्पा पाजनकर का सत्कार किया गया. अरुणोदय शिक्षण संस्था के अध्यक्ष डॉ. वसंत लुंगे पाटिल ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
डॉ. वसंत लुंगे ने अपने भाषण में कहा कि, शिल्पा पाजनकर के शिक्षिका के रुप में किये कार्यों को देखते हुए उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. इस अवसर पर अरुणोदय शिक्षण संस्था की सचिव डॉ. भारती लुंगे, अरुणोदय इंग्लिश स्कूल एण्ड ज्यूनियर कॉलेज की प्राचार्या विशाखा नाफडे, उपप्राचार्य सीमा कुथे, कार्यालयीन अधीक्षिका रेखा राउत, नाथ संघ के उपाध्यक्ष महेंद्र हिरडे, ज्ञानेश्वर सौदागरे, जानराव वाडेकर, गजानन कोहेकर, राजू सोनोने, शुभम वाडेकर, पवन हिरडे, निवृत्ति सौदागरे, नीलेश पाजनकर, यश हिरडे, मंदा वाडेकर, उषा सौदागरे, सुवर्णा हिरडे, सुनंदा विधाते, मोनाली हिरडे, मंगला सोनोने, तनुश्री हिरडे, सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button