राष्ट्र और समाज हित में है शब्दशक्ति की सेवा
जगतगुरू रामनंदाचार्य स्वामी रामराजेश्वराचार्य महाराज का कथन
अमरावती/दि.21– समाज में सुशिक्षित उसे कहा जाता है, जो खुद के साथ राष्ट्रहित, समाजहित में उस शिक्षा का उपयोेग करता है. शब्दशक्ति सार्वजनिक ग्रंथालय व शब्दप्रभु मासिक के संचालक उताणे दम्पति इस कार्य को बखूबी निभा रहे हैं. वे अपनी शिक्षा को समाज और राष्ट्रहित के कार्य में समर्पित कर चुके हैं. ऐसे कार्यक्रम का मुझे हिस्सा बनने का मौका मिला. मैं खुद को धन्य मानता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि, शब्दशक्ति के संचालकों को निरंतर राष्ट्र और समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा तथा ऊर्जा प्राप्त हो. इस आशय का प्रतिपादन अनंतश्री विभूषित जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य महाराज द्वारा किया गया.
स्थानीय शब्दशक्ति सार्वजनिक ग्रंथालय व शब्दप्रभु मासिक द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संत गाडगेबाबा के पुण्यतिथि अवसर पर संत गाडगेबाबा स्मृति राज्यस्तरीय सेवा पुरस्कार 2021 का वितरण किया गया. जिसके तहत गत रोज स्थानीय शिवाजी नगर परिसर स्थित मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागृह में संत गाडगेबाबा की 65वीं पुण्यतिथी निमित्त संत गाडगेबाबा स्मृति राज्यस्तरीय सेवा पुरस्कार 2021 का वितरण किया गया. विश्व जागृति मिशन के अध्यक्ष नंदलाल खत्री की अध्यक्षता में आयोजीत समारोह का उद्घाटन अनंत श्री विभूषित जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य जी महाराज के शुभहस्ते किया गया. इस अवसर पर कौंडण्यपुर के रुक्मिणी विदर्भ पीठ के पीठाधीश्वर जगत गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य महाराज बतौर उद्घाटक अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. कार्यक्रम की शुरुआत संत गाडगेबाबा प्रतिमा पूजन व दीप प्रज्वलन से की गई. कार्यक्रम की प्रस्तावना गोपाल उताने ने रखी. उन्होंने अब तक किये हुए कार्यों का नामोल्लेख करते हुए इस पुरस्कार का महत्व बताया.
साथ ही अपने अध्यक्षीय संबोधन में विश्व जागृति मिशन के अध्यक्ष नंदलाल खत्री ने कहा कि, संत गाडगेबाबा ने जो 10 सूत्री जन-जन तक पहुंचायी है, उसे कई लोग अपने जीवन का हिस्सा बना चुके हैं. गाडगे बाबा एक सामान्य व्यक्ति थे, जिन्होंने लोगों को प्रबोधन कर समाज में विशेष स्थान प्राप्त किया. उनके विचारों को अपनाकर हम भी आम से खास बन सकते हैं और अपने जीवन को उन्नत बना सकते हैं.
स्थानीय शिवाजी नगर स्थित मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागार में आयोजीत पुरस्कार वितरण समारोह में श्री गाडगे महाराज मिशन (मुंबई) के उपाध्यक्ष तथा गाडगेबाबा के विचारों के प्रति जीवन समर्पित कर चुके उत्तमराव उर्फ बापुसाहेब अच्युतराव देशमुख को संत गाडगेबाबा स्मृति राज्यस्तरीय जीवनगौरव सेवा पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया. साथ ही अमरावती की जिलाधीश पवनीत कौर को मातोश्री कमलाबाई मनोहरराव उताणे स्मृति कर्तबगार महिला पुरस्कार 2021 प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया.
इसके साथ ही इस आयोजन के दौरान अमरावती के वरिष्ठ पत्रकार उल्हास मराठे, अयोध्या निवासी श्याम नारायणदास महाराज, श्रीकृष्ण मंदिर संस्थान के अध्यक्ष सुभाष पावडे, शिवाजी शिक्षा संस्था के आजीवन सदस्य लक्ष्मणराव देशमुख व दादाराव ठाकरे, हरीना फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रामप्रकाश गिल्डा, श्री लोहाणा पर्यावरण समिती के सुरेशभाई वासाणी, लोहाना महापरिषद के सचिव डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, रक्तदान समिती के सचिव सीमेश श्रॉफ सहित सर्वश्री गजानन देशमुख (दर्यापुर), राजेश अग्रवाल (परतवाडा), नरेश अगन्यानी (मोर्शी), रोशन मंडपे (अवयवदानकर्ता), चंद्रशेखर देशमुख, किशोर महल्ले, अशोक ठोकल (मुर्तिजापूर), प्रा. डॉ. विजय घुगले (नरखेड), प्रा. डॉ. संतोष बनसोड, प्रा. डॉ. राजकुमार दासरवाड, प्रा. गजानन भारसाकले (अकोला), त्र्यंबकराव चौधरी (गायत्री नर्सरी), सुखदेव मूंधडा (अकोला), संजीव कोसे (पूर्व सैनिक), सागर राउत (रांगोलीकर), कैलाश पेंढारकर, दिलीप शिंदे, रोहित पोकले, गंगाधर मोडक, विरभान मोटवानी (साहिल ऑप्टिकल), किशोर वाघमारे (तुतारी), भूषण पुसतकर (जनसंपर्क अधिकारी, मनपा), जगदीश सायसीकमल, गोपाल पवार (चित्रकार), किशोर चौधरी (नागरवाडी), प्रदीप खरबडे (पीडीएमसी), डॉ. सुधा देशमुख (पूर्व उपाध्यक्ष, शिवाजी शिक्षण संस्था), डॉ. मुक्ता महल्ले (गायक), आशा फुसे, अरूणा कावरे, रूपाली सगणे, सरिता वाघमारे, उमा पडोले (पीडीएमसी), उषा उमप (ईश्वर ट्रैवल), शारदा रहाटगांवकर, उषा मानकर, कमला मालोकार सहित अमरावती शहर पुलिस बैंड पथक, बहुजन हिताय संस्था (अमरावती), जावरकर हॉस्पिटल (अमरावती), सर्वज्ञ फाउंडेशन रोटी बैंक (अमरावती) तथा द. अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक को संत गाडगेबाबा स्मृति राज्यस्तरीय सेवा पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है.
आयोजन की सफलतार्थ आयोजन समिती के अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट, सचिव एवं शब्दप्रभू मासिक के संपादक गोपाल उताणे, निमंत्रक एवं शब्दशक्ति ग्रंथालय की अध्यक्षा मंजुषा उताणे तथा संयोजिका व भवानी बहुउद्देशीय संघ की अध्यक्षा योगिता बोंडे सहित सर्वश्री जुगलकिशोर गट्टाणी, डॉ. गुणवंत डहाणे, रमेश बिजवे, दादासाहब टोपले, लक्ष्मणराव घवले, साहेबराव घोगरे, नितीन देशमुख, अविनाश वाटाणे, प्रवीण उताणे, प्रा. रूपेश फसाटे, बाबुराव धोटे, विलास साखरे, रंगराव कडू, भोलेश्वर मुदगल, बंकटलाल राठी, प्रा. गजानन सोनवने, गजानन जवंजाल, सविता सायत, हर्षा सगणे, निकिता गावंडे, डॉ. सुयशा कलंबे व कोमल उताणे आदी ने महत प्रयास किये.