अमरावतीमहाराष्ट्र

जात-पात, धर्म, लिंग से परे हट करे राष्ट्र निर्माण

सांसद बोंडे ने दी एनसीसी कैडेटो को सलाह

अमरावती/दि.03– सबसे पहले राष्ट्र प्रेम की करो, पहले राष्ट्र फिर बाद में सब कुछ, हमे जात-पात, धर्म, भेदभाव, लिंग यह सबसे परे होकर राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करना जरुरी है. मैं स्वयं भी कभी एनसीसी का छात्र रहा हुं. इसी लिए आपके बीच आने में मुझे उत्साह था. इस तरह के वक्तव्य राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने किए. वे स्थानीय वीएमवी परिसर स्थित 8 महाराष्ट्र बटालियन के अमरावती गु्रप हेडक्वाटर में एनसीसी कैडेटो को संबोधित करते हुए बोल रहे थे.

8 महाराष्ट्र बटालियन एनसीसी अमरावती व्दारा एनसीसी छात्रों के लिए 10 दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया. कैंप के 4थे दिन मंगलवार को सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने एनसीसी छात्रों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रुप में सांसद बोंडे के अलावा ब्रिगेडियर शंतनु मंयकर, कर्नर तुषार कटुरिया, सुबेदार मेजर सतीष कुमार, सुबेदार मो. जुबेर, सुबे.मोरसिंग, नायाब सुबे. सुमेर सिंग, विकास चौधरी, नवीन चौधरी, अश्विन कुमार, अशोक राबिया, पवन कुमार, रामेश्वर जाधव, हव्याप्र एनसीसी ऑफिसर अक्षय मोहोड, राजकुमार फंदे ( न्यु इंग्लिश स्कूल वरुड), संतोष गावंडे (ज्ञानमाता हाई स्कूल) नीता तायडे (होलीक्रॉस स्कूल बडनेरा) आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में अमरावती गु्रप हेड क्वाटर गु्रप कमांडर ब्रिगेडियर शंतनु मंयकर ने सांसद डॉ. बोंडेे का स्मृती चिन्ह देकर स्वागत किया. कैंप में अमरावती जिले के 400 एनसीसी छात्र सहभाग ले रहे है. अपने मार्गदर्शन भाषण में सांसद बोंडे ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए जात-पात के अलावा राष्ट्रप्रेम जरुरी है. तभी हमारा राष्ट्र विकसित होगा. आप को एनसीसी में आने का सुनहरा अवसर मिला है. इसका लाभ उठाईए. राष्ट्र निर्माण में एनसीसी छात्रों का काफी योगदान रहा है. कार्यक्रम का संचालन व प्रास्ताविक एनसीसी ऑफिसर निता तायडे ने किया. एनसीसी गीत व भारत माता की जयकारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

मैं भी कभी एनसीसी विद्यार्थी था
अपने मार्गदर्शन भाषण में सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि मेरे भितर भी राष्ट्र प्रेम की भावना बचपन से है. जिसके चलते मैं कभी महाविद्यालय समय में मैंने स्वयं एनसीसी का विद्यार्थी रहा हुं. क्यों कि मेरे लिए पहले राष्ट्र फिर जात-धर्म मायने रखता है. आप को एनसीसी में आने का सुनहरा अवसर मिला है. इस अवसर का लाभ उठाने का आहवान व राष्ट्रप्रेम की भावना एनसीसी विद्यार्थियों में डॉ. बोंडे ने जगाई.

लिया चाय नाश्ते का लुत्फ
कार्यक्रम के पश्चात सभी विद्यार्थियों व उपस्थित गणमान्यों के साथ मिल कर सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने चाय-नाश्ते का लुत्फ उठाते हुए उनके साथ चर्चा भी की.

Related Articles

Back to top button