-
पालकमंत्री एड.यशोमति ठाकुर के प्रयास सफल
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ परिसर में साकार किये जा रहे स्वर्गीय नेता रा.सु.उर्फ दादासाहब गवई के स्मारक निर्माण के लिए निधि की कमी नहीं पडने देने का आश्वासन राज्य के वित्त व नियोजन मंत्री तथा उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिया.
यहां बता दे कि विद्यापीठ परिसर में रा.सु.गवई का स्मारक बनाने के लिए पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री पवार से मुलाकात कर निवेदन दिया था. इस समय विधायक बलवंत वानखडे के अलावा पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप मौजूद थे. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि बिहार और केरल राज्य के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय रा.सु.गवई का स्मारक अमरावती में साकार किया जाएगा. इस स्मारक का कार्य नियोजित समय पर पूरा करने के लिए पहले चरण के कार्य की शुुरुआत की गई है. संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ परिसर के म्हसला के 3.94 हेक्टेयर क्षेत्र में स्मारक स्थापित किया जाएगा. यहां पर रा.सु.गवई का पुर्णाकृति पुतला, उनके जीवन के कार्यों को दर्शाने वाला कक्ष, शैक्षणिक, औद्योगिक व व्यावसायिक दृष्टि से कर्न्व्हेशन सेंटर, 1 हजार व्यक्ति की क्षमता वाला श्रोतागृह, 200 व्यक्तियों की क्षमता वाला छोटा श्रोतागृह, परिसंवाद के लिए कॉन्फ्रन्स हॉल, ओपन थिटर व अतिथिगृह बनाया जाएगा.