अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – दी गुजराती एजुकेशन सोसायटी व्दारा संचालित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल यहां राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन 2020 इस विषय पर मार्गदर्शन वेबिनार का आयोजन आज किया गया था. वेबिनार में तज्ञ मार्गदर्शक आर.एस. मुंडले, डॉ. मंजूश्री सरदेशपांडे ने मार्गदर्शन किया उन्होंने राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन 2020 अंतर्गत शिक्षकों की भूमिका, शिक्षा क्षेत्र में बदलाव आदि नियोजन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस अवसर पर हाईस्कूल की मुख्याध्यापिक अंजली देव ने भी संबोधित किया.
हाईस्कूल व्दारा वेबिनार के आयोजन को लेकर दी गुजराती एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष दिलीप पोपट, सचिव परेश राजा व कार्यकारी सदस्यों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. वेबिनार का प्रस्ताविक मुख्याध्यापिका अंजली देव ने रखा तथा संचालन येनकर सर ने किया व आभार पर्यवेक्षिका सरीता गायकवाड ने माना. इस अवसर पर उपमुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, गुजाराती इंग्लीश मीडियम स्कूल की प्राध्यापिका दयाबेन चव्हाण, पर्यवेक्षक प्रवीण सावजी, गुजराती इंग्लीश मीडियम की पर्यवेक्षिका श्रीमती आडतीया व सभी शिक्षक उपस्थित थे.