
* हिन्दुत्व, मानवता धर्म, प्रकृति की रक्षा व संतुलन का उद्देश्य
अमरावती /दि.30- राष्ट्र उन्नति संगठन की स्थापना कर गांव देहात में हिन्दूत्व, मानवता धर्म, निसर्ग की रक्षा और संतुलन का उद्देश्य लेकर कार्य करने की घोषणा अध्यक्ष पंकज रामदास विलेकर ने आज दोपहर की. मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्र परिषद में उन्होंने बताया कि संगठन का मूल उद्देश्य बेशक हिन्दुत्व को प्रोत्साहन देना हैं. मानवता का धर्म अपनाना है. िंकंंतु आवश्यकता पडी तो अन्याय के विरूध्द संघर्ष किया जायेगा.
इस समय संगठन की कार्यकारिणी की घोषणा की गई. वह इस प्रकार है- अध्यक्ष पंकज रामदास विलेकर, उपाध्यक्ष मंगेश देशमुख, रोशन मोरे, महा सचिव तुषार पडोले, सचिव रवि पुरी वरूड, प्रकाश झोलेकर चांदुर बाजार, सहसचिव उमेश हटवार मोर्शी, कोषाध्यक्ष गजानन ढवले चांदुर बाजार, प्रसिध्दी प्रमुख विशाल कालबांडे, निमंत्रित सदस्य प्रेम जवंजाल, साहेबराव भागवत चांदुर बाजार, आशा उर्फ नलिनी रामदास विलेकर चांदुर बाजार, पूर्व नगर सेवक रामदास विलेकर चांदुर बाजार, कार्यकारिणी सदस्य भाविक अढाउ, कैलाश शिंंपी चुदर बाजार, सागर क्षीरसागर, प्रमोद लवटे करजगांव, कपिल चव्हाण चांदुर बाजार, सुजाता बनसोड चांदुर बाजार, संजय धनवटे , आशीष दांडेकर नागपुर, यश मनगटे यावली, सीमा विरूलकर, अब्दुल अलीम मोहम्मद हनीफ चांदुर बाजार, प्रतीक मोरे, संदीप इंगले वाठोडा शुक्लेश्वर, योगिता विलेकर.