अमरावती

राष्ट्रीय धनुर्विद्या स्पर्धा का अमरावती में समापन

देशभर से आयी 300 से अधिक महिला धनुर्धर हुई सहभागी

अमरावती/दि.9-स्थानीय विभागीय क्रीड़ा संकुल के मैदान पर दो दिवसीय तीसरी महिला रैकिंग राष्ट्रीय धनुर्विद्या स्पर्धा का समापन शुक्रवार को हुआ.
खेलो इंडिया,भारतीय क्रीड़ा प्राधिकरण एवं क्रीड़ा मंत्रालय की योजना अंतर्गत, भारतीय रितंदाजी फेडरेशन तथा महाराष्ट्र धनुर्विद्या संगठना के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय धनुर्विद्या स्पर्धा का आयोजन किया गया था.
पहली स्पर्धा जमशेदपुर में होने के पश्चात दूसरी स्पर्धा आयोजित करने हेतु भारतीय तिरंदाजी संघ ने जिम्मेदारी महाराष्ट्र धनुर्विद्या संगठना पर सौंपी और देशभर से आये 300 से अधिक महिला धनुर्धरों ने इस स्पर्धा में अपना कौशल्य दिखाया. इस स्पर्धा में विशेष रुप से सभी खिलाड़ी, पंच, परीक्षक, तकनीकी अधिकारी व संचालक सिर्फ महिलाएं ही थी. सब जुनिअर, जुनिअर एवं सीनिअर ऐसे तीन गुटों में हुई इस स्पर्धा में रिकर्व्ह एवं कंपाऊंड इन दोनों क्रीड़ा प्रकार में खिलाड़ी ने सहभाग लिया.
गुरुवार को इस स्पर्धा का उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी वर्षा सालवी, प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे, आंध्र प्रदेश तिरंदाजी संगठना की सचिव कृष्णकुमारी एवं मणिपुर तिरंदाजी संगठना की जामिनीदेवी की उपस्थिति में किया गया. शुक्रवार को स्वयंसिद्धा उद्योजका विकास अभियान की संयोजिका प्रा. मोनिका उमक के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया.स्पर्धा हेतु जिम्मेदारी स्पर्धा की संचाालिका वृषाली दलवी व डायरेक्टर ऑफ शूटिंग प्रलिशा पाटील, सीमा हिरेखन व वैशाली बुंदेले ने संभाली.यह स्पर्धा महाराष्ट्र धनुर्विद्या संगठना के अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे व भारतीय तिरंदाजी संघ के महासचिव प्रमोद चांदूरकर के मार्गदर्शन में हुई.

Related Articles

Back to top button