अमरावती

आरसा ग्रुप की सरिता मदने का राष्ट्रीय पुरस्कार

नागपुर में हुआ सम्मान

अमरावती/दि.26– योगा लाइफ सेंटर वाय के ग्रुप ऑफ इंस्टिटयूटस नागपुर की ओर से भव्य राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को दिया गया. नागपुर के रेशिमबाग स्थित कविवर्य सुरेश भट ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य समारोह में आरसा ग्रुप की सरिता मदने को राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. आरसा ग्रुप सामाजिक संस्था, आरसा सेविंग्स गु्रप, आरसा वधु वर सूचक केंद्र द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक कार्यों के माध्यम से महिलाओं के लिए उत्कृष्ट कार्य करनेवाली सरिता मदने के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें क्रिकेटर उमेश यादव व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर उन्हें स्मृतिचिह्न, पुष्पगुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इस समारोह में बेहतर कार्य करनेवाली हस्तियों को सम्मानित किया गया. विभिन्न राज्यों से अपने-अपने क्षेत्र में चयनित लोगों को आमंत्रित किया गया था. इस मौके पर लाइफ सेंटर की संस्थापक और अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक धनश्री लेकुरवाडे ने इस प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाई.

Back to top button