अमरावती

राष्ट्रीय पिछडा वर्ग मोर्चा का भारत बंद

* आंदोलन में महिलाओं का भी जोरदार सहभाग

* बहुजनों की विरासत पर ब्राह्मणों का कब्जा
अमरावती/दि.9- बहुजनों की विरासत पर ब्र्राह्मणों के कथित कब्जे के विरोध में राष्ट्रीय पिछडा वर्ग मोर्चा ने आज भारत बंद का आयोजन किया. अमरावती में इर्विन चौक से बाबासाहब की प्रतिमा को नमन कर यह मोर्चा शुरु हुआ. चित्रा चौक, राजकमल चौक, राजापेठ, बडनेरा बसस्थानक आदि भागों में भारत बंद कराने का दावा पिछडा वर्ग मोर्चा ने किया है. आंदोलन में डॉ. पंचशीला मोहोड, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग ओबीसी मोर्चा के राज्य महासचिव प्रा. विवेक कडू, जिला महासचिव वंदना गोंडाणे, भारत मुक्ति मोर्चा के सुषमा कांबले, बहुजन मुुक्ति पार्टी लोकसभा प्रभारी हिम्मत वरघट, संतोष धंदर, अमित लांजेवार, करण तंतरपाले, उमेश कांबले, छत्रपति कटकतलवारे, प्रा. अशोक रामटेके, बाबूराव मोहोड, प्रीति सुखदेवे, मयूरी खांदे, नलिनी कटकतलवारे आदि अनेक का सहभाग रहा.

Back to top button