अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ ने सरपंच मानकर का किया सत्कार

अमरावती/दि.8-वरूड तहसील के जरूड ग्राम पंचायत सरपंच सुधाकर मानकर को भारत सरकार अटल भूजन यंत्रणा की ओर से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ ने सरपंच सुधाकर मानकर के निवासस्थान जाकर उन्हें शॉल, सम्मानचिह्न व गौरवचिह्न देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ के जिलाअध्यक्ष नीलेश जामठे, अधिकारी व कर्मचारी सेल के जिला सचिव पांडुरंग गोंडेकर, समाजसेवी पी.बी.वनस्कर, अरूण गोंडेकर, सेवानिवृत्त पीएसआई श्रीकृष्ण थोटे, भोजराज बोरकर, तहसील अध्यक्ष हेमंत मानकर, महेश बोरकुटे, नरेंद्र खेरडे, कैलास गोंडेकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button