अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त करीना थापा का सत्कार

बालिका दिवस पर मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में आयोजन

अमरावती/ दि.8-स्थानीय दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी द्बारा संचालित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में बालिका दिवस पर अवसर पर राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त करीना थापा का सत्कार किया गया. सर्वप्रथम सत्कार मूर्ति करीना थापा के हस्ते दीप प्रज्वलन किया गया और सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. कार्यक्रम के दौरान करीना थापा व उनकी मां का विद्यालय की ओर से साइकल प्रदान कर सत्कार किया गया.
कार्यक्रम में शाला की छात्रा हुमाक्षी तांडेकर ने सावित्रीबाई फुले के जीवन कार्य विशद किए. वहीं कक्षा 7 की छात्रा पंखुडी गजभिये ने एक अंकी नाटक मी सावित्री बोलतेय की अप्रतीम प्रस्तुति दी. वही पुलिस निरीक्षक विजया पंधरे ने अपने मनोगत में छात्राओं को सक्षम होने का आवाहन किया. ‘ इस समय एक पणती ज्ञान ज्योति सावित्री च्या नावाने’ उपक्रम अंतर्गत छात्राओं को दीपों का वितरण किया गया और क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले के सम्मान में प्रतिकात्मक ज्ञान ज्योत प्रज्वलित करने का आवाहन किया गया.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक पर्यवेक्षिका सरिता गायकवाड ने किया तथा संचालन व आभार रूपाली गणोरकर ने माना. इस अवसर पर मुख्याध्यापिका अंजली देव, पुलिस निरीक्षक विजया पंधरे, हेड कांस्टेबल सुकेशनी चक्रनारायण, पालक प्रतिनिधि प्रवीणा बिजागरे, पर्यवेक्षक प्रफुल्ल मेहता, सरिता गायकवाड, तायडे सर निशा थापा व सभी पालक उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी अध्यक्ष सुरेशभाई राजा व सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों की ओर से करीना थापा तथा विद्यालय की सभी छात्राओं को बालिका दिन की शुभकामनाएं दी गई.

 

Back to top button