अमरावती

राष्ट्रीय प्रशिक्षक अनिल मुणोत का सत्कार

जेसीआई अमरावती अरोमा ने किया सम्मानित

अमरावती/दि.13 – जेसीआय अमरावती अरोमा द्वारा राष्ट्रीय प्रशिक्षक, जेसीस के पूर्व अंचल अध्यक्ष एवं सांध्य दै. प्रेरणापुंज के संपादक अनिल मुणोत का उनके जेसीस संस्था के माध्यम से किए गए सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान किया गया. होटल ग्रेस इन में आयोजित एक पारिवारिकसम्मेलन में पूर्व अध्यक्ष प्रभा झंवर, अर्चना लाहोटी, डॉ. निर्मल राठी, संगीता राठी, खंडेलवाल एवं अध्याय अध्यक्ष जयश्री लोहिया, नवनियुक्त अध्यक्ष पलक राठी द्वारा शाल-श्रीफल-सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर अनिल मुणोत को सम्मानित किया गया.
इस समय अनिल मुणोत ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि एक सामान्य व्यक्ति को असामान्य बनाने का कार्य जेसीस की संस्था करती है.जेसीस के प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्मविश्वास के साथ व्यक्तित्व विकास के हरएक पहलू को विकसित करते हैं. जिससे व्यक्ति समाज में विकास के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देता रहा है. जेसीस संस्था ने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को यह विश्वास दिलाया है. फलस्वरुप मेरे द्वारा किए गए छोटे से कार्य पर भी मुझे यह सम्मान दिया गया,जिसके लिए मैं जेसीआय अमरावती अरोमा का हमेशा ऋृणी रहूंगा. नेत्रदान, रक्तदान जैसे कई सामाजिक उपक्रमों के साथ ही अनिल मुणोत द्वारा व्यक्तित्व विकास करीब दो हजार से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है.
इस अवसर पर पूर्व अंचल अध्यक्ष निर्मल मुणोत,अंचल उपाध्यक्ष मयूर दायमा,सौरभ डागा,राधिका चांडक, राधिका झंवर, डॉ. पल्लवी राठी, डॉ. कविता आडतिया, रेखा भुतड़ा, काजल साबु, वर्षा राठी, रचिता जाखोटिया,माधुरी खत्री, नम्रता भुतड़ा,मीता राठी, निधि मुंदडा, नेहा उत्तरादि, साक्षी राठी,मीनल पचलोरे,निशा मंचनकर,ज्योति भाटिया, नीता झंवर,अमिता जोशी,अनीता भंडारी,आरती गुप्ता,अंकिता सिकची, कल्पना चांडक, पुष्पा राठी, आशा इंदानी, माधवी बजाज, समता केडिया,निशा केडिया,आहुति करवा,सुषमा भुतड़ा,चंदा टावरी,माधवी बजाज,सरोज चांडक,श्रावी टावरी व जेसीआय अमरावती अरोमा के सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button