अमरावती

24 से 28 तक बामसेफ का राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में

पत्रवार्ता में दी गई जानकारी

अमरावती/दि.22– आगामी 24 से 28 दिसंबर तक नागपुर में बामसेफ का 40 वां संयुक्त राष्ट्रीय अधिवेशन व भारत मुक्ति मोर्चा का 13 वां संयुक्त राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है. 5 दिन चलने वाले इस अधिवेशन में सभी सत्रों की अध्यक्षता बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम द्वारा की जाएगी. साथ ही इस दौरान देश भर के विशेषज्ञ करीब 55 संवेदनशील विषयों पर अपने विचार रखेंगे. इस आशय की जानकारी बामसेफ की ओर से आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.

वालकट कम्पाउंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस अधिवेशन में देश के 32 राज्यों, 624 जिलो, 4800 तहसीलों, 2 लाख गांवों व 4800 जातियों के प्रतिनिधियों के साथ ही 37 देशों में रहने वाले प्रतिनिधि भी शामिल होंगे और इस अधिवेशन के दौरान एक दिन महिलाओं का स्वतंत्र अधिवेशन होगा. जिसमें महिलाओं से संबंधित विषयों पर चर्चा होंगी.
इस पत्रवार्ता में डॉ. पंचशीला मोहोड, प्रा. विवेक कडू, हिम्मत वरघट, वंदना गोंडाणे, अमर घोडेस्वार, गिरीष पडोले व छत्रपति कटकतलवारे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button