अमरावती

अल्पसंख्यांक महिला और मानव अधिकार विषय पर राष्ट्रीय परिषद

अमरावती/दि.31-संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ संलग्नित भारतीय विद्या मंदिर द्बारा संचालित भारतीय महाविद्यालय में राज्यशास्त्र विभाग और डॉ. व्ही.एम. पेशवे सोशल रिसर्च इन्स्टीट्यूट, यवतमाल के संयुक्त तत्वावधान में आंतरविद्याशाखीय राष्ट्रीय परिषद अल्पसंख्यांक महिला और मानव अधिकार इस विषय पर कल 1 अप्रैल को होने जा रही है.
इस आंतर विद्याशाखीय राष्ट्रीय परिषद के लिए डॉ. हिना कौसर खान सुप्रसिध्द स्तंभलेखक और पत्रकार, परिषद के उद्घघाटक डॉ. मोना चिमोटे, अधिष्ठाता, शायरा बानो, महिला आयोग डॉ. अलका देशमुख, प्रो. छाया जाधव, उपाध्यक्ष डॉ. व्ही. एम. पेशवे, सोशल रिसर्च इन्स्टीट्यूट यवताल डॉ. बेनिता राफेल, डॉ. विनीन कौर, डॉ. अलका गायकवाड, संगीता बुटले, अनिशा शेख, डॉ. हेमलता भावसार, प्रो. जयश्री सांबारे, डॉ. ममता पाथरीकर, डॉ. शुभांगी गोपीलवार, डॉ. रिता दांडेकर की उपस्थिति रहेंगे. कार्यक्रम में अल्पसंख्यांक महिलाओं के मानवी हक्क, भारत के अल्पसंख्यांक महिलाओं के विकास और आव्हान ऐसे विविध विषय पर विचार मंथन होगा. इसके लिए स्वयं अभ्यासक, संशोधक, प्राध्यापक, विद्यार्थी, पत्रकार बंधू भगिनी सभी सहभाग ले, ऐसा आव्हान डॉ. आराधना वैद्य ने किया है.

Related Articles

Back to top button