अमरावतीमहाराष्ट्र

शारीरिक सुदृढता व क्रीडा प्रशिक्षण विषय पर राष्ट्रीय परिषद

हव्याप्र मंडल में आयोजन

अमरावती/दि.6-श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल संचालित शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय और सहसंचालक, उच्च शिक्षा विभाग, अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में 4 व 5 फरवरी को शारीरिक सुदृढता व क्रीडा प्रशिक्षण विषय पर बहुविद्याशाखीय राष्ट्रीय परिषद का आयोजन किया गया था. इस अवसर परिषद का उद्घाटन कुलसचिव प्रा.अविनाश असनारे ने किया. इस समय मार्गदर्शक दर्शन वाघ, मंडल की सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, डिसीपीई के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, परिषद के समन्वयक डॉ. उदय मांजरे, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले उपस्थित थे. इस परिषद के लिए देशभर से लगभग 65 विद्यार्थी और अध्यापकों ने पंजीयन किया था.

Back to top button