10 को विद्याभारती में रिसेेंट एडवॉन्समेंट इन सायंस एण्ड टेक्नॉलॉजी विषय पर राष्ट्रीय परिषद
पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.8– आगामी 10 फरवरी को स्थानीय कैम्प परिसर स्थित विद्याभारती महाविद्यालय में युजीसी पुरस्कृत रिसेेंट एडवॉन्समेंट इन सायंस एण्ड टेक्नॉलॉजी विषय पर राष्ट्रीय परिषद का आयोजन किया जा रहा है. विद्याभारती महाविद्यालय व कारंजा लाड स्थित एसएसएसकेआर इन्नानी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रही इस परिषद में मुख्य अतिथि के तौर पर आईआईएसईआर बोर्ड ऑफ गर्वनन्स के सहसमन्वयक अध्यक्ष डॉ. अरविंद नातू तथा ग्लोबल एलएलसी (दुबई) के संचालक (क्यूआरएस) डॉ. सुधीर सावरकर बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे. इस आशय की जानकारी आज विद्याभारती महाविद्यालय में बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए परिषद की संयोजक व विद्याभारती महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पी. एस. येनकर, सहसंयोजक व इन्नानी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एन. देवरे, आयोजक सचिव डॉ. पी. जी. बनसोड व डॉ. जी. टी. लामघाडे ने बताया कि, इस परिषद का उद्घाटन 10 फरवरी को सुबह 10 बजे विद्याभारती शैक्षणिक मंडल के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रावसाहब शेखावत की अध्यक्षता में होगा. इस समय विद्याभारती शैक्षणिक मंडल की उपाध्यक्ष डॉ. मिथलेश राठोड व सचिव डॉ. अशोक चव्हाण विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे. इस परिषद में नई शैक्षणिक नीति की सर्वसमावेशकता को ध्यान में रखते हुए विज्ञान शाखा के भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र, गणित, सौंदर्यशास्त्र, संगणकशास्त्र, ग्रंथालय शास्त्र एवं परमानुशास्त्र विषय के विविध विशेषज्ञों द्वारा चर्चा करने के साथ ही अपने शोध निबंध भी प्रस्तूत किये जाएंगे. साथ ही महाविद्यालय परिसर के विविध सभागृह में अलग-अलग विषयों के गुट बनाते हुए शोध निंबध, मौखिक प्रस्तूति व पोस्टर प्रेझेंटेशन भी किया जाएगा. इस राष्ट्रीय परिषद हेतु 1 हजार से अधिक प्राध्यापकों, संशोधकों व विद्यार्थियों द्वारा अपने नामों का पंजीयन किया गया है. साथ ही इस परिषद में 500 से अधिक शोध निबंध प्रकाशित किये जाएंगे.
इस जानकारी के साथ ही बताया गया कि, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ परिक्षेत्र में लंबे अंतराल पश्चात विज्ञान व तंत्रज्ञान विषय को लेकर राष्ट्रीय परिषद का आयोजन होने जा रहा है. जो इन विषयों में संशोधन कार्य करने वाले संशोधकों व अभ्यासकों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. साथ ही इस परिषद में प्रस्तूत होने वाले शोध निबंधकों को युजीसी केअर लिस्ट के जर्नल में प्रकाशित किया जाएगा.