राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ का गुट विकास अधिकारी को निवेदन
दिव्यांगों की विविध समस्याओं पर चर्चा
मोर्शी /दि.3- राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ तहसील शाखा मोर्शी की ओर से जिलाध्यक्ष राजेंद्र देशमुख के नेतृत्व में बुध्दीमान नागदिवे, योगेश माने, उज्वल निचित, नंदुभाउ आपकाजे, योगेश पोहकार,दलाल, बनसोड समेत शिष्टमंडल ने मोर्शी पंचायत समिति के गुट विकास अधिकारी उज्वला ढोले उनके कार्यालय मे जाकर भेंट ली व उन्होंने दिव्यांगों के विविध प्रश्नों के संबंध में चर्चा कर निवेदन प्रस्तुत किया.
ग्रामीण क्षेत्र में अनेक दिव्यांग झोपडी में रहते है. उन्हें रहने के लिए अच्छा घर नहीं है. उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर होने के कारण वे पक्का घर नहीं बना सकते. अत: घरकुल योजना में इस बात का विचार कर उन्हें घरकुल मंजूर किया जाए. दिव्यांग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षित निधि खर्च किया जाए. उपलब्ध निधि/ खर्च निधि/ शिल्लक निधि इस काल में वार्षिक जानकारी लिखित स्वरूप में संगठन को दी गई.