‘रिसेंट ट्रेंड्स इन मॅथेमॅटिक्स अॅन्ड स्पेस सायन्स’ विषय राष्ट्रीय चर्चासत्र
सिपना महाविद्यालय चिखलदरा का आयोजन
* मेलघाट में पहली बार कार्यशाला
चिखलदरा/दि.1-सिपना शिक्षण प्रसारक मंडल अमरावती द्वारा संचालित, कला, विज्ञान व वाणिज्य महाविद्यालय, चिखलदरा में मिनिस्टर ऑफ एज्युकेशन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत और प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान अंतर्गत 1 फरवरी को मॅथेमॅटिक्स विभाग की ओर से रिसेंट ट्रेंड्स इन मॅथेमॅटिक्स अँड स्पेस सायन्स -2025 एकदिवसीय राष्ट्रीय चर्चासत्र का सफल आयोजन किया गया. उक्त विषय पर आधारित कार्यशाला का आयोजन मेलघाट में पहलीबार हो रहा है. देश के मॅथेमॅटिसियन एकत्रित आएं और ज्ञान का आदान-प्रदान हो इस उद्देश्य से यह आयोजन किया गया. एक दिवसीय चर्चासत्र में सिपना शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री जगदीश गुप्ता, संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते, सिपना शिक्षण प्रसारक मंडल के सचिव, तथा विद्यापीठ में राज्यपाल नामीत मॅनेजमेंट कौन्सिल के सदस्य डॉ. रवींद्र कडू, महाविद्यालय के प्राचार्य तथा पूर्व कुलगुरू डॉ.राजेश जयपूरकर प्रमुखता से उपस्थित थे. चर्चासत्र में मार्गदर्शक के रूप में स्वामी रामानंदतीर्थ मराठवाडा विद्यापीठ नांदेड डॉ.डी.डी. पवार, संगाबा अमरावती विद्यापीठ के बोर्ड ऑफ स्टडीज मॅथेमॅटिक्स अँड मेंबर ऑफ मॅनेजमेंट कौन्सिल के चेयरमेन डॉ.व्ही ए. शर्मा, डॉ. एस.डी. कटोरे, डॉ. ए. एस. गुडधे, डॉ.जगदीश ननावरे आदि मान्यवरों ने अपने विचार रखे. एक दिवसीय चर्चासत्र के आयोजन के लिए महाविद्यालय के भौतिकशास्त्र विभाग प्रमुख तथा पी.एम.उषा, संयोजक डॉ. गोपाल ढोकणे, मॅथेमॅटिक्स विभाग प्रमुख व संयोजक डॉ. व्ही. आर. पाटील, सहसंयोजक मॅथेमॅटिक्स विभाग के प्रा. एन. एस. बायस्कर सहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने प्रयास किए. इस कार्यशाला व चर्चासत्र का अभ्यासकों, शोधार्थी एवं छात्र बडी संख्या में उपस्थित थे.