अमरावती

नैशनल दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन

संस्थाध्यक्ष प्रा. दीपक गवई ने पत्रपरिषद में दी जानकारी

अमरावती/ दि. 30- अमरावती में शुरूआत में दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा 2023 फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में अथवा मार्च माह के पहले सप्ताह में हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में क्रीडा मैदान पर होगी. इस स्पर्धा में महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल इन राज्य सहित देशभर में राज्य से राष्ट्रीय तथा आंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाडी व संघ का सहभाग रहेगा. ऐसी जानकारी दिव्यांग सुशिक्षित बेरोजगार बहुउद्देशीय संस्था के संस्थापक अध्यक्ष तथा मुंबई दिव्यांग क्रिकेट ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रा. दीपक गवई ने पत्र परिषद में दी.
नैशनल दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा-2023 में प्रथम पुरस्कार नगद एक लाख रूपए, द्बितीय 51 हजार रूपये, तृतीय 31 हजार रूपये चतुर्थ 21 हजार रूपये नगद व ट्रॉफी पुरस्कार दिए जाने की जानकारी प्रा. दीपक गवई ने दी. स्पर्धा का उद्घाटन प्रहार जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक बच्चू कडू करेंगे तथा आंतरराष्ट्रीय खिलाडी तथा दिव्यांग ऑलम्पिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दीपा मलिक, टी-टेन लीग के अध्यक्ष राजू मिश्रा उपस्थित रहेंगे. ऐसी जानकारी मेजर संजय बलखंडे ने दी. नैशनल दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा के बीसीआय के सभी नियम लागू होने की जानकारी प्रा. दीपक गवई ने दी.
पत्रपरिषद में मेजर संजय बलखंडे, निखिल सूर्यजोगी, अक्षय ढेरे, सागर गोले, शुभम रामटेके, अभिजीत विश्वास, प्रा. पंचशील नकाशे, सुरेश तायडे, करीम पटेल, हाशिम अली, मेकिंग टंडेल, खान उपस्थित थे.
खिलाडियों की टी-शर्ट का अनावरण
नैशनल दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा में शामिल खिलाडियों को दिया जानेवाला टी-शर्ट का अनावरण महाराष्ट्र संघ के कर्णधार उमेद खान, हरियाणा संघ के कर्णधार हाशिम अली, पश्चिम बंगाल संघ के कर्णधार अभिजीत विश्वास, गुजरात कर्णधार मेकिंग तंडेल के हाथों किया गया.

 

 

Back to top button