-
पूरे देश में एक ही समय होगी परीक्षा
-
सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति रहेगी अनिवार्य
अमरावती/दि.12 – शालेय शिक्षा व साक्षरता विभाग शिक्षा मंडल द्वारा समूचे देश में आज 12 नवंबर को राष्ट्रीय संपादणुक सर्वेक्षण किया जा रहा है. जिसमें जिले की 210 शालाओं का भी समावेश है.
विद्यार्थियों के अध्ययन निष्पत्ति में संपादणुक का मूल्यांकन करने तथा देश की शिक्षा प्रक्रिया का स्वास्थ्य मूल्यांकन करने हेतु यह सर्वेक्षण पूरे देश में एक ही दिन किया जा रहा है. जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा तीसरी, पांचवी, आठवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का चयन किया गया है. कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए आयोजीत की जा रही इस परीक्षा में विद्यार्थी संपादणुक टेस्ट, विद्यार्थी प्रश्नावली, शिक्षक प्रश्नावली व शाला प्रश्नावली को ओएमआर पध्दति से हल किया जायेगा. इस हेतु चयनीत शालाओं के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की शालाओं में 100 फीसद उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है. जिले की कुल 2 हजार 839 शालाओं में से 210 शालाओं का चयन इस सर्वेक्षण के लिए किया गया है तथा इन शालाओं के कुल 6 हजार 819 विद्यार्थी यह संपादणुक विद्यार्थियों की यह संपादणुक टेस्ट ली गई.
ऐसी रही शालाओं व विद्यार्थियों की संख्या
कक्षा शाला विद्यार्थी
3 री 47 1,077
5 वीं 45 1,144
8 वीं 78 2,056
10 वीं 86 2,542