अमरावती

डॉ. पंकज बागडे को नेशनल एक्सलेंस अवार्ड

दिल्ली में हुआ समारोह

अमरावती/दि.11- रिपाई आठवले द्वारा सामाजिक न्याय सम्मेलन एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह दिल्ली स्थित न्यु महाराष्ट्र सदन में हुआ, केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले की अध्यक्षता में डॉ. पंकज बागडे को नेशनल एक्सलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया.
देश के सुविख्यात लोकसेवा में निपुण मान्यवरों का सम्मान किया गया. स्थानीय डॉ. पंकज मारोतराव बागडे एमडी मेडिसिन हृदयरोग तथा फिजिशियन हैं. उन्होंने कोरोना काल में बेहतरीन सेवा दी. सामाजिक व आंबेडकरी गतिविधियों में सक्रिय भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर राष्ट्रीय गौरव सम्मान के तहत डॉ. बागडे को सम्मान चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
इस अवसर पर डॉ. मनीष गवई, रिपाई की राष्ट्रीय अध्यक्षा लक्ष्मीदेवी व अन्य मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button