अमरावतीमहाराष्ट्र

अभिषेक पंजापी को नेशनल एक्सलेंस अवार्ड

नई दिल्ली महाराष्ट्र सदन में किया सम्मानित

अमरावती/ दि. 13-महिला दिवस के अवसर पर रविवार को नई दिल्ली के नये महाराष्ट्र सदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अभिषेक पंजापी को नेशनल एक्सलेंस अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया.
अभिषेक पंजापी को यह अवार्ड उनकी उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए दिया गया. इस अवसर पर पूर्व लेडी गर्वनर डॉ. कमल गवई, केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई, जिले के सांसद बलवंत वानखडे उपस्थित थे. अभिषेक पंजापी को मिले इस अवार्ड को लेकर उनके मित्र परिवार द्बारा अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी है.

Back to top button