प्रत्येक छात्र के घर पर फहराएंगे राष्ट्रध्वज तिरंगा
प्राचार्य, मुख्याध्यापक, स्कूल व्यवस्थापन समिति की बैठक में संकल्प
700 से अधिक मान्यवरों की उपस्थिति
उत्सव-त्यौहारों की तर्ज पर मनाये राष्ट्रीय त्यौहार- निगमायुक्त
अमरावती – /दि.4 आज संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित शहर के सभी स्कूलों के प्राचार्य, मुख्याध्यापक, स्कूल व्यवस्थापन समिति सदस्यों की उपस्थिति में प्रत्येक छात्र के घर पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराने व छात्रों को स्वाधिनता दिवस यह राष्ट्रीय त्यौहार उत्सव-त्यौहारों के तर्ज पर धूमधाम से मनाने प्रेरित करने का संकल्प लिया गया. आझादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा उपक्रम में सभी का योगदान व सक्रिय सहभागीता के लिए मनपा द्बारा इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने बताया कि, मैं भी एक शिक्षक का बेटा हूं, इसलिए मूझे पता है कि, शिक्षक क्या कर सकते है. इसीलिए आज इस बैठक का विशेष रुप से आयोजन किया.
बैठक से पहले मनपा द्बारा हर घर तिरंगा उपक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए मंचित नाट्य, नृत्य व प्रेरक संदेश प्रसारित करने वाले पथनाट्य का मंचन किया गया. सभी प्राचार्य, मुख्याध्यापक व स्कूल व्यवस्थापन समिति सदस्यों से प्रत्येक छात्र को अपने-अपने घर पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने की अपील निगमायुक्त ने की. उन्होंने राष्ट्रध्वज तिरंगे के तीनों रंग व अशोकचक्र का महत्व विशद करते बताया कि, मनपा द्बारा प्रत्येक झोन में 10 ऐसे कुल 50 ध्वज बिक्री केंद्र शुरु कर नागरिकों के लिए पर्याप्त संख्या में तिरंगा ध्वज उपलब्ध कराये है. इसी प्रकार शहर के 11 ध्वज बिक्रेताओं के माध्यम से भी तिरंगा ध्वज उपलब्ध किये गये है. जहां से नागरिक ध्वज खरीदी कर सकते है. आझादी का अमृत महोत्सव पर्व पर आयोजित हर घर तिरंगा अभियान उपक्रम में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने का विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया. इसी प्रकार कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर भी उन्होंने सभी से जाहीर आवाहन कर वैक्सिनेशन पूर्ण करने की अपील की. कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड, प्रभारी उपायुक्त भाग्यश्री बोरेकर, सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, योगेश पीठे, तौैसिफ काजी, शहरी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, प्रभारी शिक्षणाधिकारी डॉ. अब्दूल राजीक, बाजार परवाना विभाग प्रमुख उदय चव्हाण, मनपा अंतर्गत सभी सरकारी व निजी स्कूलों के प्राचार्य, मुख्याध्यापक व स्कूल व्यवस्थापन समिति के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.
हर घर तिरंगा : मनपा द्बारा शानदार रैली व पथनाट्य से जनजागृति
भारतीय आझादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा उपक्रम मनाया जा रहा है. इस उपक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए मनपा द्बारा शानदार रैली व पथनाट्यों का मंचन किया जा रहा है. शहर के सभी घरों पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर सभी शहरवासियों से इस उपक्रम में शामिल होने की अपील प्रशासन द्बारा की जा रही है. बुधवार को मनपा के अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड समेत मनपा के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने भव्य रैली निकाली. मनपा मुख्यालय से रैली की शुरुआत हुई. राजकमल चौक, गांधी चौक, जवाहर गेट, जयस्तंभ चौक, रेल्वे पुल से होते हुए यह रैली राजकमल चौक पहुंची. महानगरपालिका मुख्यालय में रैली का समापन किया गया. हर घर तिरंगा उपक्रम में अधिक से अधिक लोगोें को शामिल होने का संदेश इस रैली के माध्यम से दिया गया. प्रमुख चौराहों पर पाथनाट्य का मंचन कर जनजागृति की गई.
निगमायुक्त द्बारा सेल्फी बूथ का उद्घाटन
सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत कार्यरत केंद्रीय संचार ब्यूरो द्बारा भारत सरकार की विविध योजनाएं, नीतियां लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. सरकार द्बारा आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाये जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान को जन आंदोलन में परिवर्तित करने के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रिय कार्यालय द्बारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है. इसी उपक्रम अंतर्गत सेल्फी बूथ का शुभारंभ किया गया. मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के हस्ते मनपा परिसर में सेल्फी बूथ का उद्घाटन किया गया. इस सेल्फी बूथ पर लोगों ने निकाले फोटो संबंधित कार्यालय के सोशल मीडिया पर शेअर करने का विकल्प भी उपलब्ध है. यह सेल्फी बूथ महानगरपालिका परिसर समेत रेल्वे स्टेशन, बस डिपो, जिला क्रीडा संकूल व मुख्य डाक घर कार्यालय में उपलब्ध कराये गये है. इन कार्यालय में आने वाले लोग इस सेल्फी बूथ का उपयोग करें व अपने फोटो वहां पर दिये गये सोशल मीडिया हैंडल पर शेअर कर इस अभियान में अपना सक्रिय सहभाग निश्चित करें, यह अनुरोध किया जा रहा है.