अमरावती

राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ ने किया दिनकर जोगे का अंबानगरी में स्वागत

सीआरपीएफ मेें 21 वर्ष की सेवा पूर्ण

अमरावती/दि.2- देश सेवा कर सीआरपीएफ से दिनकर मारोती जोगे सेवानिवृत्त हुए है और पहली बार अंबानगरी में वापस लौटने पर राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ व सर्वोदय कॉलोनी वासियों की तरफ से दिनकर जोगे और उनकी पत्नी विजया जोगे का ढोल-ताशों के निनादों में जोरदार स्वागत कर शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व सम्मानचिन्ह देकर भव्य सत्कार किया गया.
शहर के सर्वोदय कॉलोनी के संत रविदास सभागृह में संपन्न हुए कार्यक्रम में दिनकर जोगे का विविध समाजिक संगठन और रिश्तेदारों की तरफ से स्वागत व सत्कार किया गया. पश्चात ढोल-ताशों के निनादों में जयहिंद, जय भारत, सीआरपीएफ सदा अजय, भारत माता की जय के नारों के साथ सभागृह से जोगे दंपत्ति को घर तक छोडा गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नीलेश जामठे, वासुदेव वानखडे, पंकज तायडे, जगदेव रेवसकर, नरेंद्र गणोरकर, गजानन वानरे, रमेश गव्हाले, राजू कुरिल, प्रकाश शेलापुरकर, सुधाकर नाचने, नामदेव मालखेडे, अरुण बुंदिले, रामदास तायडे, गजानन शेकोकार, जगन्नाथ तायडे, संजय खडसे, मधुकर बुंदिले, आकाश प्रधाने, दादाराव डांबरे, प्रभाकर सावरकर, प्रशांत लडके, योगेश साबले, भारत आमझरे, भास्कर जोगे, माणिक जोगे, विजय खंडारे, कृष्णा मोहकर, सुनील तायडे, संजय भागवत, रवींद्र शिंदे, प्रदीप मोहोड, पांडुरंग खंडारे, गजानन पिंजकर, किसन नाईक, बाबाराव नाखले, अजय श्रीवास, प्रणव विरुलकर, विजया जोगे, सुनीता हिरवे, प्रणीता तायडे, कृष्णा काकडे, लता शेकोकार, गुंफाबाई तायडे, दिव्या विरुलकर, नलिनी तायडे, पायल मोहोड, कोकिला बुंदिले, शोभाताई शिंदे, स्मिता लकडे समेत समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

* गुजरात में लिया प्रशिक्षण
जमादार दिनकर जोगे ने अपनी सेवा 19 फरवरी 2003 को गुजरात के गांधीनगर में प्रशिक्षण पूर्ण कर श्रीनगर में कार्यरत होकर देश सेवा की शुरुआत की. उन्होंने आसाम, त्रिपुरा, गडचिरोली, ग्रुप सेंटर नागपुर और अंत में श्रीनगर से जमादार पद से 20 वर्ष 6 माह देश सेवा कर 31 जुलाई 2023 को स्वेच्छा सेवा समाप्त हुई. दिनकर जोगे मूल गणोजा देवी के हैं. वे अब सर्वोदय कॉलोनी अमरावती में स्थायी हुए है.

Back to top button