अमरावती
इंदिराबाई मेघे महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
सरदार वल्लभ भाई पटेल का किया अभिवादन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३१ – स्थानीय विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित इंदिराबाई मेघे महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रुप में मनाई गई. सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का पूजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नेहा हिरुलकर के हस्ते किया गया.
उसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में एकात्मकता की शपथ ली गई. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रा. डॉ. पूनम देशमुख, डॉ. सीमा अढाउ, प्रा. डॉ. वंदना भोयर, प्रा. अनूप आत्राम, प्रा. वंदना गावंडे, प्रा.वामन जवंजाल, उमेश वानखडे उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साधना खोडे, सविता टिपरे, पूजा यादव, मयूरी कंगले ने अथक प्रयास किए.