अमरावती

देश की मजबूती के लिए राष्ट्रीय एकता जरुरी

पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह का प्रतिपादन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – देश की मजबूती के लिए राष्ट्रीय एकता अबाधित रखना जरुरी है. परस्पर सद्भाव और राष्ट्रीय एकता से ही देश मजबूत होगा ऐसा प्रतिपादन शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने व्यक्त किया. वे राष्ट्रीय एकता मंच की ओर से पठानपुरा चौक पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोल रही थी. इस अवसर पर पुलिस अयुक्त डॉ. आरती सिंह के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन और जनता के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण रहा है यही कारण है कि शहर के अनेको मामलों को सुलझाने में पुलिस को सहायता मिली है.
स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय एकता मंच की अध्यक्ष मजफ्फर मूमू ने कि थी तथा मुख अतिथि के रुप में हाजी इरफान शेठ, पठानपुरा व्यापारी संगठना के अध्यक्ष वहीद खान, महाराष्ट्र प्रदेश मुस्लिम लिग अध्यक्ष सै. अफसर उर्फ बब्बू भाई, सादिक कुरेशी, हाजी हारुण, मो. रफीक भाई. बाबूसेठ खंडेलवाल, सुमती खंडेलवाल, गफ्फार बाबू, शरीफ खान, मोबिन भाई, नदीम भाई, रिझान अहमद, नसिम बेग, गामा भाई उपस्थित थे.
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव तथा नागपुरी गेट के थानेदार अर्जुनराव ठोसरे का नागरिकों व्दारा शाल व श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया व सीपी डॉ. आरती सिंह के हस्ते जन्मदिन के उपक्ष्य में राष्ट्रीय एकता मंच के सचिव सुरेश रतावा का सत्कार किया गया. साथ ही पत्रकार नासीर खान व पत्रकार मोहसिन भाई का भी सत्कार किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना राष्ट्रीय एकता मंच के अध्यक्ष मुजफ्फर मामू ने रखी तथा संचालन इकबाल साहिल ने किया व आभार मंच के सचिव सुरेश रतावा ने माना.

Related Articles

Back to top button