अमरावती

शहर में तैयार हो रहे राष्ट्रीय-आंतर्राष्ट्रीय धनुर्विद्या स्पर्धक

राष्ट्रीय प्रशिक्षक तांबट का प्रतिपादन

अमरावती/दि.5 – धनुर्विद्या इस क्रीडा प्रकार के प्रसार को अमरावती की क्रीडा भूमि अनुकूल है. यहां विविध क्रीडा संस्थाओं के प्रशिक्षण से अनेक अनुर्विद्या स्पर्धक निर्माण हो रहे है तथा देश स्तर पर पहुंच रहे है. ऐसा प्रतिपादन राजस्व सेवा में पटवारी पद पर कार्यरत राष्ट्रीय क्रीडा प्रशिक्षक पवन तांबट ने कहा. पवन तांबट का दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में हो रही आर्चरी वल्ड कप के चौथे चरण के लिए भारत के प्रशिक्षक के रुप में चयन हुआ है.
स्थानीय छात्रा मधुरा धामणगावकर इस स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. पवन तांबट ने इससे पहले वर्ष 2016 में थॉईलैंड में एशिया कप का व 2019 में स्पेन के माद्रीद में विश्व युवा धनुर्विद्या स्पर्धा में भारत की ओर से बतौर क्रीडा प्रशिक्षक सहभाग लिया है. राजस्व सेवा में पटवारी पद पर कार्यरत पवन तांबट ने हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में प्रमोद चांदूरकर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया है. राष्ट्रीय स्तर पर 14 तथा राज्य स्तर पर 35 मेडल जीते है. श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल जैसी नामांकित संस्था, जगह-जगह पर कार्यरत विविध प्रशिक्षण संस्था, संभागीय क्रीडा संकुल व अन्य संकुलों के कारण अमरावती में धनुर्विद्या क्रीडा प्रसार को अनुकूल माहौल है. मैं खूद भी गुरुकुल धनुर्विद्या अकादमी के माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षण दे रहा हूं. वैश्विक स्पर्धा में तीसरे चरण में भारत को एक गोल्ड मेडल व एक रजत मेडल प्राप्त हुआ है. अगले चरण में भी भारत निश्चित ही प्रथम क्रमांक प्राप्त करेंगा, यह विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button