अमरावती

जिले में 25 अप्रैल को राष्ट्रीय जंतमुक्ति दिन

साढे 6 लाख बालक-छात्रों को जंतमुक्ति गोली

अमरावती/दि.20 – जिले में आगामी 25 अप्रैल को जंतमुक्ति दिन का आयोजन किया गया है. जिसके तहत 1 वर्ष से 19 वर्ष आयु गुट वाले बालक-छात्रों को जंतमुक्ति की गोलियां दी जाएगी. इस अभियान के तहत जिले के साढे 6 लाख बालक व छात्रों को यह गोली दी जाएगी. यह अभियान सभी विभाग समन्वय रखकर पूर्ण करें, ऐसे निर्देश निवासी उपजिलाधीश आशीष बिजवल ने जारी किये.
जिलाधीश कार्यालय में जंतमुक्ति दिन अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिप महिला व बालविकास अधिकारी कैलास घोडके, जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप रणमले, जिला माता व बालसंगोपन अधिकारी डॉ. विनोद करंजेकर, निवासी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत घोडाम, शिक्षाधिकारी कार्यालय के अनिल कोल्हे, विस्तार अधिकारी कविता पवार आदि उपस्थित थे. इससे पहले राष्ट्रीय जंतमुक्ति अभियान सितंबर में चलाया गया. बच्चों व छात्रों में जंत के चलते निमीया होने का डर रहता है. इसलिए यह गोली नि:शुल्क देकर बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. जो बच्चे स्कूल नहीं जाते, ऐसे छोटे बच्चों के लिए आशा सेविका व अंगणवाडी सेविका के माध्यम से गोली का वितरण किया जाएगा. इसके लिए जिले को साढे 6 लाख से अधिक गोलियां प्राप्त हुई है. जिसका वितरण किया जा रहा है.

* चबाकर खानी है गोली
जंतमुक्ति की गोली को चबाकर खाना है, यह गोली सुरक्षित व स्वादिष्ट है. जो बच्चे गोली चबाकर नहीं खा सकते, उन्हें यह गोली पानी में घोलकर दे सकते है. बीमार बच्चे व एक वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को यह गोली नहीं देनी है.

Related Articles

Back to top button