राष्ट्रीय कनिष्ठ महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम रहा 97.82 प्रतिशत
आदित्य चौरपगार प्रथम, वैष्णवी कालदाते द्बितीय
दर्यापुर/दि.24– तहसील के तोंगलाबाद में लोककल्याण शिक्षा संस्था, बनोसा द्बारा संचालित राष्ट्रीय विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय का एचएससी परीक्षा परिणाम 97.82 % रहा. महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम की उत्तम परंपरा कायम रखकर आदित्य विनोद चौरपगार ने 81.50 % अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा वैष्णवी रमेश कालदाते ने 79.83 अंक प्राप्त कर द्बितीय क्रमांक प्राप्त किया और प्रणय धम्मापाल आठवले ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. इन सभी विद्यार्थियों काा लोक कल्याण शिक्षा संस्था के अध्यक्षस एड. श्रीरंग पाटील अरबट व सचिव प्रा. गुलाबराव कलस्कर और कार्यकारिणी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र कंकांले, प्रा. डॉ. मनीषा मानकर, प्रा. पंकज पेठे, वर्षा कालपांडे, शिक्षक श्रीकांत नांदुरकर, शैलेंद्र चांदुरकर, मनीष वंजारे, भुपेंद्र कलस्कर व कर्मचारी राहुल जलमकर, लक्ष्मण धुमाले, संगीता केंद्रे, माणिकराव देशमुख , मंगला सोलंके, नीलेश पवित्रकार आदि ने विद्यार्थियों का अभिनंदन कर भविष्य के लिए शुभकामाए दी है.