राष्ट्रीय लहु शक्ति संगठन आगामी 2 अक्तूबर से करेगी धरना प्रदर्शन
अपनी महत्वपूर्ण मांगों की पूर्तता करने उठाई जाएगी आवाज
-
मधुकर कांबले ने दी पत्रपरिषद में जानकारी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – राष्ट्रीय लहु शक्ति संगठन की ओर से अपनी महत्वपूर्ण मांगों की पूर्तता करने आगामी 2 अक्तूबर को राज्य के प्रत्येक जिले व तहसील कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया जाएगा, इस आशय की जानकारी आरक्षण वर्गीकरण समन्वय कृति समिति व राष्ट्रीय लहु शक्ति के संस्थापक अध्यक्ष मधुकर कांबले ने दी है.
श्रमिक पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्र परिषद में मधुकर कांबले ने बताया कि अनुसूचित जाति, नवबौध्द समाज बंधुओं के लिए रहने वाली सभी शासकीय सहुलियतें, योजना और आरक्षण का अ,ब,क,ड के तहत वर्गीकरण कर सामाजिक न्याय व समता का अमल करें, साहित्यरत्न लोकशाहिर अन्नाभाऊ साठे विकास मंडल को 1 हजार करोड रुपए निधि देकर महामंडल फिर से शुरु किया जाए, मुंबई के घाटकोपर इलाके के चिराग नगर में साहित्यरत्न लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे अंतरराष्ट्रीय स्मारक व पुणे में क्रांतिवीर लहुजी सालवे राष्ट्रीय स्मारक बनाया जा रहा है, इन दोनों स्मारकों का काम तत्काल शुरु किया जाए, कोविड महामारी मेें भुखमरी का सामना कर रहे बैंड बाजा कलाकारों, दिहाडी मजदूरों को सरकार की ओर से 15 हजार रुपए अनुदान देने सहित अन्य मांगे पूरी करनी चाहिए, 30 सितंबर तक सरकार ने मांगों की पूर्तता नहीं करने पर 2 अक्तूबर से राज्यभर में तीव्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.